Team India : आईपीएल में कभी आराम न लेने वाले यह तीन भारतीय खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत लेते हैं आरामं
Team India: IPL में कभी आराम न लेने वाले यह 3 भारतीय खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत लेते हैं आराम

7 बार एशिया कप का खिताब अपने नाम करने वाली Team India एशिया कप 2022 से बाहर हो चुकी है। इस बार टीम इंडिया सुपर 4 मुकाबले के दौरान ही मैदान से बाहर हो गई। जिसके बाद हर जगह Team India के खिलाड़ियों पर आलोचनाएं की जा रही है।
गुरुवार को खेले गए मुकाबलों के दौरान टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को खेल से आराम दिया गया।

जिसके बाद टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में सौंप दी गई। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, टीम इंडिया में ऐसे तीन खिलाड़ी मौजूद हैं। जिनके द्वारा आईपीएल के दौरान तो कभी भी आराम नहीं लिया गया, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह खिलाड़ी बार-बार आराम लेते नजर आ रहे हैं।

रोहित शर्मा

आईपीएल के दौरान मुंबई इंडियंस की कप्तानी करने वाले टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा कभी भी आईपीएल के दौरान आराम लेते नजर नहीं आए। लेकिन अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में यह धाकड़ बल्लेबाज बार-बार आराम के कारण टीम से बाहर हो जाते हैं। साल की शुरुआत में ही साउथ अफ्रीका दौरे पर पूरी वनडे सीरीज के दौरान इंजरी का हवाला देते हुए भी यह दिग्गज सीरीज से बाहर हो गया था।

इसके अतिरिक्त अभी हाल ही में भारत दौरे पर आई साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ 5 टी20 सीरीज के दौरान भी रोहित शर्मा आराम पर ही थे। जिसके चलते उनके रिप्लेस पर टीम की कमान ऋषभ पंत ने संभाली। वही रोहित शर्मा एशिया कप से पहले वेस्टइंडीज और जिंबाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान भी आराम फरमा रहे थे। इतना आराम मिलने के बाद भी एशिया कप 2022 में रोहित शर्मा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।

विराट कोहली

विराट कोहली पिछले 3 सालों से ही अपनी फॉर्म में बेहतरीन प्रदर्शन कर पाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। उन्हें अपनी फॉर्म में वापस आने के लिए अधिक से अधिक अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने की आवश्यकता थी, लेकिन लगातार टीम से बाहर चल रहे विराट कोहली ऐसा करने में नाकाम साबित हो रहे हैं।

बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली को भी रोहित शर्मा के साथ आराम दिया गया था। इसके साथ-साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीन वनडे और 5 टी20 सीरीज के दौरान में विराट आराम का हवाला देते हुए अचानक टीम से बाहर हो गए थे। विराट कोहली जिंबाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान भी आराम ही फरमा रहे थे।

आईपीएल के तुरंत बाद हुई अफ्रीकी सीरीज में भी विराट आराम ही कर रहे थे, जबकि आईपीएल के एक भी मुकाबले के दौरान विराट कोहली द्वारा आराम नहीं लिया गया था। और पूरा सीजन बतौर बल्लेबाज टीम के साथ वह अच्छा प्रदर्शन करते रहे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दौरान बार-बार टीम से आराम लेकर विराट अपनी ही टीम की दिक्कतें बढ़ा रहे हैं।

जसप्रीत बुमराह

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी अधिकतर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से आराम का हवाला देते हुए टीम से बाहर होते देखा जा सकता है। अगर आईपीएल की बात करें, तो उस दौरान जसप्रीत बुमराह के द्वारा एक भी छुट्टी नहीं ली जा सकी। लेकिन जब बात अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की होती है, तो इंजरी का हवाला देते हुए यह खिलाड़ी अक्सर बाहर हो जाता है।

बुमराह साउथ अफ्रीका वेस्टइंडीज और जिंबाब्वे के खिलाफ खेली गई सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे। लेकिन एशिया कप में खेलने की पूरी आस लगाई गई थी। एशिया कप 2022 के आगाज से पहले ही यह खिलाड़ी इंजरी के कारण बाहर हो गया था, और इस खिलाड़ी का टी20 वर्ल्ड कप में भी शामिल हो पाना नामुमकिन सा प्रतीत हो रहा है।

Read Also:-T20 World Cup: किस्मत ने 2 बार दिया जिम्बाम्वे की टीम को जीतने का मौका, लेकिन फिर भी बांग्लादेश ले उड़ी जीत