IND vs SA: टी20 विश्व कप 2022 की विजेता टीम की हुई भविष्यवाणी, वीरेंद्र सहवाग ने किया नाम का खुलासा
IND vs SA: टी20 विश्व कप 2022 की विजेता टीम की हुई भविष्यवाणी, वीरेंद्र सहवाग ने किया नाम का खुलासा

वीरेंद्र सहवाग: T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अभी तक काफी अच्छा खेल दिखाया है। दो मैचों में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया को अपने तीसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच विकेट से करारी हार मिली थी । लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली करारी हार के बाद भी टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने टीम को लेकर के एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। उन्होंने टीम इंडिया को T20 वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार भी करार दिया है हालांकि इसके पीछे उन्होंने कई सारी बड़ी वजह भी बताई हैं तो चलिए आपको बताते हैं।

Read More : सौरव गांगुली ने इन तीन खिलाड़ियों को नहीं दिए थे ज्यादा खेलने के मौके,अब रोजर बिन्नी खोलेंगे इन खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया के दरवाजे

वीरेंद्र सहवाग की भविष्यवाणी

टीम इंडिया के बेहतरीन विस्फोटक खिलाड़ी और ओपनर रह चुके वीरेंद्र सहवाग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि “साउथ अफ्रीका ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाया और टीम इंडिया ने भी जीत के लिए काफी मेहनत की लेकिन 133 रन जीत के लिए काफी नहीं थे। साल 2011 के वर्ल्ड कप में भारत लीग चरण में साउथ अफ्रीका से हारा था उम्मीद है यहां हम सभी मैच जीत जाएंगे।

क्या सच में बन सकता है साल 2011 वाला यह संयोग

दरअसल जानकारी थी आपको बता दें कि वीरेंद्र सहवाग ने ऐसा इसीलिए कहा है क्योंकि साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ हारी थी और उस हार के बाद टीम इंडिया ने लगातार मैच जीते थे और इस ट्रॉफी को अपने नाम किया था और इसी बात को दोहराते हुए अब सहवाग ने भी ट्वीट करके ऐसा ही कहा है कि-

“वहीं साल 2011 में आयरलैंड ने इंग्लैंड को भी हराया था T20 वर्ल्ड कप 2022 में भी आयरलैंड ने इंग्लैंड को करारी मात दी है। ऐसे में अगर वही इतिहास दोबारा दोहराता है तो टीम इंडिया T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को जीत सकती है।”

साल 2007 में जीती थी T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी

टीम इंडिया ने साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के दौरान T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को अपने नाम किया था तब से लेकर टीम इंडिया इस ट्रॉफी को जीतने के लिए बेताब है लेकिन इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी से सजी टीम इंडिया की कहानी बिल्कुल बदली हुई नजर आ रही है ऐसे में कहा तो यही जा रहा है कि रोहित शर्मा T20 ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर देंगे

Read More : IND VS PAK: भारत को मिला दिवाली का तोहफा, टीम इंडिया ने पहले मैच में पकिस्तान को चटाई धूल