टीम इंडिया
IND VS PAK: भारत को मिला दिवाली का तोहफा, टीम इंडिया ने पहले मैच में पकिस्तान को चटाई धूल

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच T20 वर्ल्ड कप का महामुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा चुका है आपको बता दें कि जहां भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया तो वहीं उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में से यूज़वेंद्र चहल की जगह अश्विन को टीम में जगह दी वहीं तेज गेंदबाजों में हषर्ल पटेल को जगह नहीं मिली है। वहीं पाकिस्तान की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 160 रनों का लक्ष्य टीम इंडिया को दिया जिसक बाद मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने।।

भारत के गेंदबाजों के आगे बेबस दिखाई दिए पाकिस्तान के खिलाड़ी

भारत बनाम पाकिस्तान के मुकाबले के दौरान पाकिस्तान टीम की शुरुआत काफी ज्यादा खराब है जहां भारतीय टीम को बाबर आजम के आउट होने पर एक बड़ी सफलता मिली तो वहीं पाकिस्तान टीम के लिए यह किसी बड़े झटके से कम नहीं था। बाबर अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे कि उन्हें अर्शदीप सिंह ने आउट करके वापस पवेलियन का रास्ता दिखा दिया हालांकि मोहम्मद रिजवान भी 12 गेंदों में महज 4 रन बनाने का काम कर पाए जिसमें खिलाड़ी ने चौका भी लगाया।

हालांकि जानकारी के लिए आपको बता रहे हैं कि पहले 6 ओवरों में पाकिस्तान टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर महज 32 रन ही बना पाए थे। जहां टीम के अन्य खिलाड़ी छोटे-छोटे स्कोर बना रहे थे तो वहीं शान मसूद ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन 52 रन बनाने का काम किया।

वहीं अगर बाद गेंदबाजी की करें तो टीम इंडिया की तरफ से अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किये है तो वही भुवनेश्वर , हार्दिक, शमी ने एक एक विकेट अपने नाम किया।

टीम इंडिया के गेंदबाजों ने दिखाया शानदार कमाल

सांस रोक देने वाले इस मैच में टीम इंडिया की शुरुवात काफी खराब हुई । जहां रोहित शर्मा और केएल राहुल महज 4-4 रन बनाने में कामयाब हुए तो वही इस मैच के दौरान सुर्या कुमार यादव का बल्ला कुछ खास कमाल नही दिखा पाया । इस मैच के दौरान महज 15 रन ही बना पाए । हालाकिं आज के मैच के दौरान हार्दिक पांड्या और विराट कोहली की शानदार साझेदारी देखने को मिली तो वही कोहली ने शानदार तरीके से पचासा लगाते हुए हुए टीम को एक अच्छे स्कोर पर पहुचाने का काम किया ।

तो वहीं मैदान पर उतरे दिनेश कार्तिक कुछ खास क़माल नही दिखा पाए। वहीं आख़िर में मैदान पर उतरे आर अश्विन ने आखिरी गेंद पर चौका मारते हुए टीम को जीत दिलाई.