आज तक "रन मशीन" Virat Kohli इन तीन बड़ी उपलब्धियों को हासिल करने में रहे नाकाम
आज तक "रन मशीन" Virat Kohli इन 3 बड़ी उपलब्धियों को हासिल करने में रहे नाकाम

Team India के पूर्व क्रिकेटर और रन मशीन कहलाने वाले Virat Kohli को आज किसी के परिचय की आवश्यकता नहीं है। यह खिलाड़ी चाहे जितने भी रन बना ले, लेकिन फिर भी रनों को लेकर यह संतुष्ट नहीं होता है। इसीलिए इसे रन मशीन कहा जाता है। हालांकि पिछले 3 सालों के दौरान विराट एक भी शतक लगाने में नाकाम साबित हुए, लेकिन एशिया कप 2022 में अपने शानदार प्रदर्शन के चलते विराट ने फिर से वही मुकाम हासिल कर लिया, जिसके चलते वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला शतक जमाने में कामयाब रहे।

बतौर बल्लेबाज विराट कोहली के द्वारा एक के बाद एक रिकॉर्ड्स बनाए जा रहे हैं। इसके साथ बतौर कप्तान उनके द्वारा खुद की नेतृत्व क्षमता को भी दर्शाया गया है। लेकिन इसके बाद भी कुछ ऐसे रिकॉर्ड रहे, जिन्हें आज तक कोहली अपने नाम करने में नाकाम साबित हुए हैं, आइए जानते हैं उन रिकॉर्डस के बारे में।

टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक

प्रत्येक बल्लेबाज का टेस्ट क्रिकेट के दौरान शतक बनाना सपना होता है। लेकिन इनमें से कुछ ऐसे भी बल्लेबाज होते हैं, जो दोहरा शतक बनाना चाहते हैं, और वही कुछ ऐसे भी होते हैं जो तिहरा शतक लगाने की लालसा रखते हैं। सबसे आश्चर्यचकित बात यह है कि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का सबसे पसंदीदा फॉर्मेट टेस्ट क्रिकेट है, लेकिन के बावजूद इस फॉर्मेट में विराट एक बार भी तिहरा शतक लगाने में नाकाम रहे।

ऐसा नहीं है पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की क्रिकेट के इस सबसे लंबे फॉर्मेट में शतक लगाने की दिली ख्वाहिश जरूर होगी लेकिन उनकी यह ख्वाहिश पूरी ही नहीं हो पाई टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के नाम 102 मैच खेलने साथ ही 27 शतक और 7 दोहरे शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 254 रन है।

वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक

विराट को लेकर कहा जाता है, कि विराट क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ने की काबिलियत रखते हैं। हालांकि उनके आंकड़े भी यही बताते हैं। क्योंकि जहां वनडे में उनके द्वारा 43 वहीं टेस्ट में 27 शतक जड़े जा चुके हैं, और टी20 फॉर्मेट में इस धाकड़ बल्लेबाज के नाम सिर्फ एक शतक दर्ज हुआ है। अगर देखा जाए तो कुल मिलाकर विराट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 71 शतक लगाने में कामयाब साबित हुए हैं। लेकिन वनडे क्रिकेट के दौरान विराट आज तक दोहरा शतक लगाने में नाकाम साबित हुए हैं।

वनडे क्रिकेट के दौरान 183 है लेकिन इसके बावजूद भी विराट दोहरा शतक तक नहीं पहुंच सके हैं वही भारतीय कप्तान और ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम तीन दोहरे शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है। वही क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर जिनके द्वारा पहली बार दोहरा शतक जमाया गया था उनके नाम एक और वीरेंद्र सहवाग के नाम भी मात्र एक ही दोहरा शतक दर्ज है।

टी20 विश्व कप की ट्रॉफी को उठाना

भारतीय टीम साल 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी के दौरान अपना पहला और आखिरी टी20 विश्व कप जीती थी। लेकिन उसके बाद भारत फिर कभी टी20 विश्व कप के अवार्ड को नहीं जीत सका। इस टी-20 विश्व कप का विराट कोहली हिस्सा नहीं थे उनके द्वारा साल 2008 में भारत के लिए पदार्पण किया गया था। विराट वनडे विश्व कप 2011 की विजेता वाली टीम का हिस्सा थे। लेकिन उनके द्वारा आज तक टी20 विश्व कप की ट्रॉफी को नहीं हासिल किया जा सका।

विराट साल 2012 से लेकर साल 2021 तक लगातार टी20 विश्व कप खेले हैं। लेकिन एक बार भी टीम को जीत नहीं दिला सके, पिछले वर्ल्ड कप के दौरान विराट भारतीय टीम के कप्तान थे, लेकिन इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी के दौरान विराट बतौर बल्लेबाज खेलेंगे। जो साल 2007 की विनिंग टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

Read Also:-T20 World Cup: बाबर और विराट ने एक साथ नेट्स पर बहाया पसीना, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो