T20 World Cup
बाबर- विराट ने एक साथ नेट्स पर बहाया पसीना, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंची टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप में अपनी शानदार शुरुआत की है। टीम ने अपना पहला वार्म अप मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। जिसमें टीम इंडिया को जीत हासिल हुई थी। लेकिन फैंस को उस महामुकाबले का इंतजार है। जो 23 अक्टूबर को मेलबर्न के ग्राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला है।

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के इस महा मुकाबले से पहले ही खिलाड़ी और फैंस के बीच अलग-अलग माहौल बनता हुआ दिखाई दे रहा है। भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों ने एक ही मैदान में अपना पहला वार्म अप मैच खेला है. हालांकि इस दौरान विराट कोहली ने कुछ ऐसा कर दिया है। जिसकी वजह से वह लगातार सुर्खियों में भी बने हुए हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर क्या हुआ है।

कोहली और बाबर ने की साथ-साथ प्रैक्टिस

जहां टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के पहले वार्म अप मैच में जीत नसीब हुई थी। तो वहीं पाकिस्तान को इंग्लैंड से करारी हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन इस बीच मैच के बाद नेट पर पूर्व टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने एक साथ प्रैक्टिस कर के सभी को हैरान कर दिया है। हालांकि ऐसा बेहद का मौका पर देखने को मिलता है। जब एक ही जगह पर भारत और पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दिए हो

Read More : T20 World Cup में ऋषभ पंत के लिए खतरे की घंटी बन सकते है ये 3 खिलाड़ी, तेवर हैं तूफानी

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ दोनों का वीडियो

कोहली टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के वार्म अप मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। उन्होंने इस दौरान 13 गेंद खेलते हुए 19 रन बनाए थे। शायद इस परफोर्मेंस से खुश नहीं थे और मैच के बाद शाम को नेट प्रैक्टिस करने पहुंच गए। हालांकि जानकारी के लिए आपको बता दें कि टीम इंडिया का प्रैक्टिस का कोई भी प्लान नहीं था। लेकिन कोहली बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ के साथ नेट मैदान में पहुंच गए और इस दौरान पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम भी नेट पर प्रैक्टिस कर रही थी।

T20 World Cup 40 मिनट तक कोहली ने की नेट प्रैक्टिस

इस दौरान कोहली ने बीच में खाली नेट पर बैठक की और जमकर पसीना बहाया। इस दौरान एक तरफ बाबर आज़म के पास ही मोहम्मद रिजवान भी प्रेक्टिस कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड के खिलाड़ी भी लगातार मैदान पर विराट भी प्रैक्टिस कर रहे थे। कोहली ने करीब 40 मिनट तक नेट पर प्रैक्टिस की। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Read More : T20 World Cup: वर्ल्डकप के लिए सूर्यकुमार यादव ने उठाया अपने गेम प्लान से पर्दा, कहीं ऑस्ट्रेलिया की पिच को लेकर ये बड़ी बात