यूपी वॉरियर्स की कप्तान Alyssa Healy को मिला MOM का ख़िताब, टीम की खिलाड़ियों की जमकर तारीफ़
RCB VS UP : यूपी वॉरियर्स की कप्तान Alyssa Healy को मिला MOM का ख़िताब, टीम की खिलाड़ियों की जमकर तारीफ़

महिला प्रीमियर लीग के आठवें मुकाबले की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर और यूपी के बीच हुई थी जहां दोनों टीमों का आमना सामना मुंबई की ब्रेबोर्न स्टेडियम में हुआ इसमें आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन यह फैसला उनके लिए पूरी तरीके से गलत साबित हुआ टीम ने 19.3 ओवरों में ही 138 रन बनाकर अपने आप को समेट लिया। इसके जवाब में उतरी यूपी के सलामी बल्लेबाजों ने ही इस छोटे से स्कोर को अपने नाम का शानदार जीत को हासिल किया।

Read More : DEL vs UP : यूपी के लिए आखिरी दम तक लड़ने के बाद भी ताहिला नहीं दिला पाई टीम को जीत, दिल्ली कैपिटल्स ने जीता लीग का दूसरा मुकाबला

Alyssa Healy को मिला MOM का ख़िताब

यूपी के कप्तान ने जीत में बड़ी भूमिका निभाई जिसके लिए उनको MOM का ख़िताब भी मिला। उन्होंने कहा कि,

“आज रात हमारे गेंदबाजों को 200 के नीचे रखने से वास्तव में खुशी हुई। पूरा श्रेय स्पिनरों को जाता है क्योंकि उन्होंने धैर्य बनाए रखा और महत्वपूर्ण समय पर विकेट लिए। यह आज रात जीतने के लिए स्पिन था। यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट था और स्पिनरों ने अच्छा काम किया। श्वेता अभी बच्ची है और इस तरह के कॉम्पिटिशन में आना मुश्किल है।”

हम इसे बहुत लंबा नहीं खींचना चाहते थे

कप्तान ने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि,

हमने हाल की श्रृंखला (भारत के खिलाफ) में वैद्य को देखा और सोचा कि वह 7वें नंबर पर क्या कर रही है, उसने अच्छी पारी खेली और मुझ पर से दबाव हटा लिया। हमने बस प्लेटफॉर्म को जल्दी सेट कर दिया और समय समाप्त होने तक हमें एक गेंद चलाने की जरूरत थी, हम इसे बहुत लंबा नहीं खींचना चाहते थे।

मैच का हाल

आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बहुत ही छोटा सा रंग लक्ष्य यूपी को दिया आरसीबी भी के बल्लेबाजों ने खराब प्रदर्शन यूपी के खिलाफ भी जारी रखा जहां टीम ने टॉस जीतने के बाद 19.3 ओवर में 138 रन बनाए तो वही उसके सिर्फ चार बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहीं।

जहां एलिस पैरी ने 39 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली तो वहीं सोफी डिवाइन ने 24 गेंद पर 36 श्रेयांका पाटिल ने 10 गेंदों पर 15 रन बन ने 9 गेंदों पर 12 रन बनाने का काम किया। कप्तानी स्मृति मंधाना 4 रन बनाकर ही पवेलियन चली गई तो वहीं यूपी वॉरियर्स के लिए सोफी ने चार विकेट हासिल किए दीप्ति शर्मा को भी तीन विकेट पर सफलता हासिल हुई वहीं राजेश्वरी गायकवाद को एक विकेट मिला।

138 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी यूपी बोर्ड की टीम के लिए जहां देविका ने 36 रनों की पारी खेली तो वहीं एलिसा हैली ने 96 रन बनाए । दोनों ही खिलाड़ियों ने शानदार साझेदारी निभाते हुए यूपी को बहुत ही आसानी से जीत के शिखर पर पहुंचा दिया।

Read More : स्टाफ संग कोहली ने मनाया जन्मदिन, केक को देखकर खुद को रोक नहीं पाए हार्दिक कैमरे के सामने कर दी ये अजीब सी हरकत