एशिया कप से ही चोटिल चल रहे इन 2 धुरंधर खिलाड़ियों की होगी टीम में वापसी, इस सीरीज में खेलते हुए आएंगे नजर
एशिया कप से ही चोटिल चल रहे इन दो धुरंधर खिलाड़ियों की होगी टीम में वापसी, इस सीरीज में खेलते हुए आएंगे नजर

साल 2022 में टीम इंडिया आईसीसी टूर्नामेंट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है। टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी टीम को इंग्लैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इसकी सबसे बड़ी वजह टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों का चोटिल होना है। कई मौकों पर इन खिलाड़ियों की कमी भी टीम में देखने को मिली है।

लेकिन टीम के पास इन खिलाड़ियों का विकल्प भी मौजूद नहीं है। लेकिन इस बीच नए साल से पहले भारतीय टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है और माना जा रहा है कि टीम के दो धुरंधर खिलाड़ी जल्दी फिट होकर श्रीलंका सीरीज से पहले भारतीय टीम में जुड़ सकते हैं।

Read More : IND vs BAN: अय्यर-अश्विन बने टीम इंडिया के संकट मोचक , भारत ने बांग्लादेश का टेस्ट सीरीज में 2-0 से हासिल की शानदार जीत

श्रीलंका सीरीज में होगी धुरंधर खिलाड़ियों की वापसी

जसप्रीत बुमराह चोटिल होने की वजह से एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप में भाग नहीं ले पाए थे। बुमराह बैक इंजरी की वजह से जूझ रहे है वहीं जडेजा के घुटने में चोट है। इस वजह से T20 वर्ल्ड कप 2022 का हिस्सा नहीं बन पाए थे। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के बाद वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी और मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इसके दौरान ही दोनों ही खिलाड़ी टीम में अपनी वापसी को दर्ज करा रहे हैं।

वनडे वर्ल्ड कप से पहले आई बड़ी खुशखबरी

T20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट को हाथ से गंवाने के बाद भारतीय टीम के पास साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के अलावा कोई दूसरा विकल्प मौजूद नहीं है। शायद यही वजह है कि चोटिल खिलाड़ी धीरे-धीरे अपनी रिकवरी पर काम कर रहे हैं और टीम में अपनी वापसी को दर्ज करा रहे हैं जो 3 मिनट लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है।

जल्द हो सकता है नए कप्तान का ऐलान

रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया का अगला कप्तान कौन होगा। इसको लेकर के भी काफी चर्चा में चल रही है चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति को T20 वर्ल्ड कप के बाद बर्खास्त कर दिया गया था और यह अनुमान है कि श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया जा सकता है। हालांकि इस समय रोहित जी अपने चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं। तो हार्दिक के नाम की घोषणा कभी भी बीसीसीआई कर सकती है

Read More : IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ऋषभ पंत डुबो रहे हैं टीम इंडिया की लुटिया, लगातार छोड़े कैच और स्टम्पिंग