T20 World Cup
इन तीन भारतीय खिलाड़ी का ये आखिरी T20 World Cup हो सकता है, आप भी डाले एक नजर

T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से आईसीसी T20 World Cup 2022 की शुरुआत होने वाली है। जिसके लिए भारतीय टीम की लगातार कोशिशे जारी है। इस मेगा आईसीसी इवेंट से पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को घरेलू टी-20 सीरीज के दौरान 2-1 से शिकस्त दी है, जिसमें भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपनी एशिया कप की शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं।

वहीं भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप से पहले तीन मैचों की रोमांचक T20I सीरीज भी खेलने वाला है। वहीं विश्व कप स्क्वाड में टीम इंडिया को अधिक एक्सपीरियंस भी प्राप्त है। टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, दिनेश कार्तिक जैसे अनुभवी और बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं। ऐसी स्थिति में भविष्य के लिए युवा खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए विश्व कप के बाद भारतीय टीम के इन तीन अनुभवी खिलाड़ियों द्वारा टी-20 फॉर्मेट से संन्यास लिया जा सकता है। और अपने रिप्लेस पर टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।

T20 World Cup के बाद लें सकते हैं सन्यास

रविचंद्रन अश्विन

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन द्वारा क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की जा सकती है, और अपनी जगह युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल होने का मौका दिया जा सकता हैं।

बता दे भारतीय टीम के लिए आश्विन के द्वारा अब तक 56 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 6.81 की जबरदस्त इकॉनामी रेट की सहायता से गेंदबाजी करते हुए 66 विकेट चटकाने में कामयाब रहे हैं। वहीं इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/8 रहा।हालांकि आश्विन बढ़ती उम्र के कारण अब बड़ा फॉर्मेट खेलना चाहते हैं।

हालांकि कुछ समय पहले एक ऐसा समय आया, जब वनडे और टी-20 की टीम से आश्विन ड्रॉप कर दिए गए थे। उस समय टीम इंडिया के लिए यह दिग्गज खिलाड़ी मात्र टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए ही नजर आ सका, लेकिन एक बार फिर से आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में रवि बिश्नोई खुद को साबित करते हुए भारतीय टीम की वनडे और टी-20 टीमों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे।

विराट कोहली

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली का नाम भी उन स्टार खिलाड़ियों में शामिल है, जिनके द्वारा आगामी टी-20 विश्व कप (T20 World Cup) के बाद टी20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट लिया जा सकता है। पिछले काफी समय से विराट के खामोश बस चल रहे बल्ले के लिए उनके करियर के दौरान एशिया कप 2022 एक बेहतरीन तोहफा बन कर आया, जिसको दोनों हाथों से कोहली द्वारा स्वीकारा गया। पिछले काफी लंबे समय से अपनी खराब फॉर्म से जूझते विराट का बल्ला एशिया कप के दौरान धुआंधार प्रदर्शन करने में कामयाब रहा, जिससे विराट की वही फॉर्म फिर से वापस आ गई।

अब तक टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए विराट 107 T20I मुकाबले खेलने में कामयाब रहे हैं, जिसमें उनके द्वारा 50.8 की गजब की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 3660 रन बनाए गए हैं। वही उनके बल्ले से इस दौरान 33 अर्धशतक और एक शतक भी नजर आया। अब 33 वर्ष की उम्र पूर्ण कर चुके विराट के लिए लगातार तीनों फॉर्मेट में खेलना काफी मुश्किल हो रहा है। ऐसे में अपने वर्क लोड को मैनेज करने के लिए विराट विश्व कप (T20 World Cup) के बाद टी-20 फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।

Read More: इन तीन भारतीय खिलाड़ी का ये आखिरी T20 World Cup हो सकता है, आप भी डाले एक नजर

दिनेश कार्तिक

साल 2006 से भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज 36 वर्षीय दिनेश कार्तिक टी-20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि 2007 में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का पहला संस्करण जीतने वाली भारतीय टीम का भी दिनेश कार्तिक हिस्सा रह चुके हैं। जैसा कि भारतीय सेलेक्टर्स द्वारा दिनेश कार्तिक को काफी लंबे समय तक नजरअंदाज किया गया, और उन्हें टीम से ड्रॉप भी कर दिया गया।

दिनेश कार्तिक की आईपीएल 2022 से पहले टीम में वापसी करना आश्चर्यजनक प्रतीत हो रहा है। लेकिन आरसीबी के लिए फिनिशर का रोल अदा करते हुए दिनेश कार्तिक द्वारा अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया गया। जिसके चलते दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज में भारतीय टीम में दिनेश कार्तिक को एक बार फिर मौका दिया गया। वहीं भारतीय टीम के वर्ल्ड कप स्क्वाड में भी अब दिनेश शामिल हैं।

भारत के लिए दिनेश कार्तिक इस समय टी-20 फॉर्मेट ही खेलते नजर आते हैं, यह विश्व कप खेलना उनके लिए किसी बड़े सपने से कम नहीं था। ऐसे में अपनी बढ़ती उम्र को देखकर दिनेश कार्तिक संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। और अपनी जगह टीम में युवा विकेटकीपर बल्लेबाजों को भी शामिल होने का मौका दे सकते हैं।

Read More: पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए गंभीर ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, इन खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता