गंभीर
पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए गंभीर ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन,इन खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता

T20 वर्ल्ड कप 2022 ने टीम इंडिया को अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न के क्रिकेट ग्राउंड में खेलना है। इस मैच को देखने के लिए दर्शकों सहित क्रिकेट जगत के बड़े-बड़े दिग्गज भी काफी ज्यादा उत्साहित हैं। लगातार टीम की प्लेइंग इलेवन और सेमीफाइनल की राह के बारे में दिग्गज अपनी अपनी चर्चा कर रहे हैं।

ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)  ने रोहित शर्मा की कप्तानी से सजी टीम इंडिया को जीत का प्रबल दावेदार बताया है। और इसी के साथ 15 खिलाड़ियों की टीम में से गंभीर ने अपनी प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। तो चलिए आपको बताते हैं कि गंभीर ने अपनी प्लेइंग इलेवन में किन-किन खिलाड़ियों को जगह दी है।

Read More : T20 World Cup 2022: ये 3 खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में अपने नाम कर सकते है ‘प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट’ की ट्रॉफी

इन गेंदबाजों को दिया मौका

गौतम गंभीर अपनी प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाजों को ले करके अपनी राय सबके सामने रखी है। उन्होंने कहा है कि मोहम्मद शमी नई गेंद से कहीं गेंदबाजी करते हैं साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म अप मैच में भी खिलाड़ी ने काबिले तारीफ प्रदर्शन किया है। इसी के साथ भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल को भी टीम में जगह दी है वहीं स्पिन गेंदबाजी में माहिर और अक्षर पटेल को मौका मिला है।

हार्दिक पांड्या को भी मिली गंभीर की प्लेइंग इलेवन में जगह

गौतम गंभीर ने आगे बातचीत करते हुए कहा है कि टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या है। जिनको में नंबर 6 पर जगह देना चाहता हूं साथ ही दिनेश कार्तिक के साथ युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत को भी जगह दी जानी चाहिए। बल्लेबाजों को लेकर रखी अपनी बात गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा और केएल राहुल को सलामी बल्लेबाज के रूप में द की जगह दी है। इसके साथ ही नंबर 3 पर विराट कोहली नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव को जगह दी है। वहीं रोहित शर्मा ने नंबर पांच पर रहकर मुंबई को कई बार ट्रॉफी जिताने का काम किया है।

इस बात पर जोर देते हुए गंभीर ने इस बार भी खिताब की दावेदारी बताई है। इसके साथ ही गंभीर ने कहा है कि इस बार T20 वर्ल्ड कप टीम इंडिया जीतने की प्रबल दावेदार है पाकिस्तान के खिलाफ मैच सिर्फ एक पड़ाव है टीम इंडिया की निगाहें T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर है। किसी देश को सही तरीके से आप तक जवाब देते हैं जवाब चमचमाती ट्रॉफी को अपने नाम करते हैं।

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए गौतम गंभीर की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह/भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल।

Read More : T20 World Cup: थम नहीं रही है श्रीलंका की परेशानियां अब टीम को लगा एक और बड़ा झटका, चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं चमीरा