भारत के लिए एशिया कप में मैच विनर साबित होंगे ये 3 खिलाड़ी, अपने धुआंधार प्रदर्शन के लिए हैं फेमस
By Bharat Ka sach On August 6th, 2022

एशिया कप 2022 की शुरुआत 27 अगस्त से यूएई में होने जा रही है। 28 अगस्त को भारत अपना पहला मैच खेलेगा जो कि पाकिस्तान के खिलाफ होगा भारत को एशिया कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। क्योंकि टीम इंडिया के पास ऐसे तीन खिलाड़ी मौजूद हैं जो इसे कप 2022 में मैच को पलटने का दम रखते हैं। जी हां ये खिलाड़ी सिर्फ अपने दम पर भारत को इस ट्रॉफी तक पहुंचा सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं फौलादी खिलाड़ियों के बारे में जो मैच का रुख अपने हाथों में रखते हैं।
Read More : IND vs WI: रोहित शर्मा ने एक छक्का जड़ तोड़ा किंग कोहली का रिकॉर्ड, बने भारत के बेहतरीन कप्तान
हार्दिक पांड्या

hardik pandya
एशिया कप 2022 में ये खिलाड़ी भारत के सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं। एशिया कप 2022 में हार्दिक पांड्या एक बड़ी भूमिका निभाते हुए भी दिखाई दे सकते हैं। क्योंकि जब भी कोई बड़ा टूर्नामेंट टीम को जीतना होता है तो हमेशा सही ऐसे खिलाड़ियों की बेहद जरूरत होती है जो टीम के साथ आखिरी तक अपने खेल का प्रदर्शन दिखा सके और ऐसे में वह खिलाड़ी है हार्दिक पांड्या शानदार गेंदबाज बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं हार्दिक अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन लेते हैं और जब जब टीम इंडिया को विकेट की जरूरत होती है तो हाथ मैदान में आकर अपनी कलाई का जादू भी दिखाते हैं।
सूर्यकुमार यादव

suryakumar yadav
सूर्यकुमार यादव भारत के एक बेहतरीन विस्फोटक बल्लेबाज है। जो मैदान के चारों तरफ 360 डिग्री एंगल में चौके और छक्कों से भौकाल मचाते हैं सूर्यकुमार यादव एशिया कप 2022 के लिए काफी ज्यादा प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। क्योंकि खिलाड़ी के बल्लेबाजी का कोई भी मुकाबला नहीं है सूर्यकुमार यादव जितनी तरह के शॉट खेलते हैं यह एबी डिविलियर्स अपने समय में किया करते थे।
इतना ही नहीं इस खिलाड़ी के जैसा खिलाड़ी समय मिलना बेहद मुश्किल है सूर्या जैसा टैलेंट भारतीय टीम में शायद ही किसी के पास होगा। क्योंकि यह खिलाड़ी मैदान के चारों तरफ एक से बढ़कर एक शॉट खेलने के लिए जाना जाता है इतना ही नहीं इस खिलाड़ी को 360 डिग्री प्लेयर भी कहा जाता है।
रविचंद्रन अश्विन

Ravichandran Ashwin
रविचंद्रन अश्विन भारत के सबसे बड़े धुरंधर खिलाड़ी है क्योंकि इस खिलाड़ी ने साल 2011 और 15 वर्ल्ड कप के अलावा साल 2012 साल 2014 साल 2016 और साल 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने का अनुभव भी है। अश्विन भारत के लिए 2013 और 2017 के आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी टूर्नामेंट का भी हिस्सा रह चुके हैं। भारत के लिए इतनी आईसीसी टूर्नामेंट खेलना वाकई में एक बेहद बड़ी बात है ऐसे में अश्विन एशिया कप 2022 में बड़ी भूमिका निभाने का काम भी कर सकते हैं।
Read More : ASIA CUP 2022: लगभग तय हो चुकी है एशिया कप के लिए टीम इंडिया, सेलेक्टर्स जल्द कर सकते हैं ऐलान