साउथ अफ्रीका के खिलाफ जहां इस सीरीज में हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है। तो वही हार्दिक पांड्या की जगह शहबाज अहमद को टीम में शामिल किया गया है हालांकि इसके अलावा दीपक हुड्डा की जगह श्रेयस अय्यर को मौका मिला है। तो वहीं ऑस्ट्रेलिया सीरीज में मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम इंडिया में शामिल किए गए। उमेश यादव साउथ अफ्रीका सीरीज में भी हिस्सा होने वाले हैं। हालांकि आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले उमरान मलिक को टीम में जगह नहीं मिली है।
साउथ अफ्रीका के साथ इस जगह खेला जाएगा पहला वनडे मुकाबला

जानकारी के लिए आपको बता दें साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का पहला मुकाबला तिरुवंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। जोकि 28 सितंबर से शुरू होगा इसके बाद दोनों ही टीमों को 3 दिन का ब्रेक दिया जाएगा और दूसरा T20 मुकाबला गुवाहाटी के 1212 क्रिकेट स्टेडियम में 2 अक्टूबर और तीसरा वनडे मैच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम 4 अक्टूबर को होगा । वही तीनों मैच शाम 7:00 बजे से शुरू किए जाएंगे।
एक नजर साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रवि अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.
एक नजर भारत के खिलाफ सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम पर
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, जेनमैन मालन, एडन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी.
Read More : T20 विश्व कप के सेलेक्शन होने के बाद संजू सैमसन ने दिया ये बड़ा बयान, केएल राहुल और पंत को लेकर दिखाई दिलेरी