वनडे और टी20 में Rohit Sharma की जगह ले सकते हैं यह तीन खिलाड़ी

पिछले काफी समय से भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान Rohit Sharma के साथ कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। अभी पिछले ही साल रोहित शर्मा सभी फॉर्मेट के कप्तान बनाए गए थे। लेकिन पिछले साल से अब तक रोहित शर्मा भारत को कोई बड़ा टूर्नामेंट जिताने में कामयाब नहीं हो सके हैं। इस दौरान एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट हुए। जिसमें रोहित शर्मा द्वारा अपने बल्ले और कप्तानी से कुछ भी खास कमाल नहीं दिखाया जा सका। इस आर्टिकल के जरिए हम ऐसे तीन क्रिकेटरों के बारे में बात करेंगे। जो अलग-अलग फॉर्मेट में रोहित शर्मा की जगह ले सकते हैं।

शुभमन गिल

टेस्ट इंटरनेशनल में रोहित शर्मा का स्थान शुभमन गिल ले सकते हैं
क्योंकि रोहित शर्मा लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं और इसके साथ-साथ स्विंग के सामने भी वह अपने आप को असहाय महसूस कर रहे हैं। मौजूदा समय में रोहित शर्मा 35 वर्ष के हो चुके हैं क्रिकेट एक्सपर्ट द्वारा उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के बाद रोहित शर्मा द्वारा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया जा सकता है।

शुभमन गिल रोहित शर्मा स्थान लेने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं अपने छोटे से करियर के दौरान यह खिलाड़ी सबको इस बात का एहसास दिला चुका है कि शुभमन गिल एक लंबी रेस का घोड़ा है।

ईशान किशन

भारत के सामने वनडे क्रिकेट में अगले साल 50 ओवर का वर्ल्ड कप मौजूद है। आने वाले वर्ल्ड कप के दौरान तो रोहित शर्मा भारतीय टीम का हिस्सा रहेंगे ही लेकिन जैसे ही 2023 का वर्ल्ड कप समाप्त होता है रोहित शर्मा की वनडे क्रिकेट से छुट्टी हो जाएगी।

रोहित शर्मा का स्थान लेने के लिए ईशान किशन पूरी तरह से तैयार हैं बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान यह खिलाड़ी बेहतरीन दोहरा शतक जड़कर इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराने में कामयाब रहा है।

संजू सैमसन

अगले T20 वर्ल्ड कप तक रोहित शर्मा 37 वर्ष की उम्र पार कर लेंगे। सभी जानते हैं, कि T20 गेम कितना अधिक फास्ट हो गया है, अगर भारतीय टीम मैनेजमेंट T20 वर्ल्ड कप हासिल करना चाहती है, तो उसे हर हाल में युवा खिलाड़ियों को मौका देना ही पड़ेगा। उन युवा खिलाड़ियों की लिस्ट में संजू सैमसन का नाम ऐसे खिलाड़ियों में शामिल है, जो टीम में रोहित शर्मा की जगह ले सकते हैं।

Read Also:-IPL 2023 से पहले सामने आई मुंबई इंडियंस की नई जर्सी, भारतीय संस्कृति के साथ जुडी है ये खास चीज़ें