Test Cricket : अपनी पहली टेस्ट सीरीज में ही मैन ऑफ द सीरीज चुने गए ये खिलाड़ी
Test Cricket : अपनी पहली टेस्ट सीरीज में ही मैन ऑफ द सीरीज चुने गए ये खिलाड़ी

सभी को मालूम है, कि पहले Test Cricket के दौरान भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। अगर आंकड़ों के लहजे से देखा जाए, तो भारत से अधिक अच्छा प्रदर्शन पाकिस्तान का रहा है। अगर अन्य देशों की बात की जाए, तब भी यही स्थिति सामने आती है। भारतीय टीम को समय-समय पर बेहतरीन टेस्ट खिलाड़ी अवश्य मिलते रहे हैं। इनमें कई नाम तो ऐसे भी शामिल हैं, जिनके द्वारा मैदान पर आते ही अपने दमदार प्रदर्शन से अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी गई, और इसके साथ वह टीम में लंबे समय तक टिके रहे।

भारत के लिए डेब्यू टेस्ट सीरीज के दौरान कुछ बल्लेबाजों द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने चयन को सार्थक बनाया गया है। इसके साथ ही वह बल्लेबाज यही दिखाने में कामयाब रहे हैं, कि उनका चयन करके टीम का फैसला गलत नहीं था। अक्सर देखने में आता है, कि विश्व क्रिकेट और भारतीय क्रिकेट में डेब्यू टेस्ट के दौरान शतक जड़ने वाले कई खिलाड़ी सामने आए हैं। जिन्होंने आगे चलकर अपना बड़ा नाम कमाया है।

इसके साथ कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे हैं, जिनके द्वारा डेब्यू टेस्ट के दौरान कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया जा सका। लेकिन आगे चलकर यह खिलाड़ी भी अपना बड़ा नाम कमाने में कामयाब रहे। इन खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है। किसी भी खिलाड़ी का पहली बार खेलते हुए उस सीरीज का श्रेष्ठ खिलाड़ी चुना जाना अपने आप में एक बड़ी बात होती है। इस आर्टिकल में भारतीय टीम के तीन ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बताया गया है, जिनके द्वारा डेब्यू टेस्ट सीरीज के दौरान ही मैन ऑफ द सीरीज का खिताब हासिल किया गया।

सौरव गांगुली

भारतीय टीम के लिए इस खिलाड़ी द्वारा बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया गया है। 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के दौरान खेलते हुए लॉर्ड्स में गांगुली द्वारा पहली बार शतक जड़ा गया। अगले टेस्ट के दौरान गांगुली द्वारा शानदार शतक जड़ा गया। इसी टेस्ट की दूसरी पारी के दौरान भी गांगुली द्वारा बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 48 रन बनाए गए थे। जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

रोहित शर्मा

भारतीय टीम के कप्तान और धुरंधर बल्लेबाज रोहित शर्मा द्वारा अपना टेस्ट डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में किया गया था। भारत के लिए छठे स्थान पर खेलते हुए रोहित पहली पारी में शानदार 177 रन जड़ने में कामयाब रहे। उनका दूसरा टेस्ट मुंबई में खेला गया था। जिसमें रोहित द्वारा नाबाद 111 रनों की पारी खेली गई। सचिन तेंदुलकर का यह मैच आखिरी टेस्ट मैच था। इस बेहतरीन खेल के लिए रोहित मैन ऑफ द मैच चुने गए थे।

पृथ्वी शॉ

इस युवा खिलाड़ी द्वारा अपना डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ किया गया था। उनके द्वारा राजकोट में खेले गए पहले मैच की पहली पारी के दौरान 134 रनों की बेहतरीन पारी खेली गई। भारत यह मैच एक पारी और 272 रनों से जीतने में कामयाब रहा। पृथ्वी शॉ को मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया। अगले टेस्ट मैच के दौरान उनके द्वारा 70 और नाबाद 33 रनों की पारियां खेली गई। भारत यह पारी 2-0 से जीतने में कामयाब रहा, और पृथ्वी शॉ को मैन ऑफ द सीरीज के अवार्ड से नवाजा गया।

Read Also:-धर -दबोचा गया विराट कोहली के रूम का वीडियो लीक करने वाला आदमी, होटल स्टाफ ने किया फायर