WTC Final में हुई टीम इंडिया की हार, तो रोहित शर्मा के स्थान पर यह खिलाड़ी बनेगा भारतीय टीम का नया टेस्ट कप्तान

WTC 2023 का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के द ओवल मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा द्वारा टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया गया। वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 469 रन बनाने में कामयाब रही। वही भारतीय टीम के खिलाड़ियों का पहली पारी में बेहद खराब प्रदर्शन रहा।

खेल के दूसरे दिन अपनी पहली पारी के दौरान भारत 5 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाने में कामयाब रहा। इन्हीं कारणों के चलते अब भारतीय टीम के लिए जीतने के आसार बहुत कम नजर आ रहे हैं। ऐसे में अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम की हार होती है, तो रोहित शर्मा की कप्तानी पर भी खतरा उत्पन्न हो सकता है‌। जी हां बीसीसीआई द्वारा टेस्ट टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के बाद युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है।

WTC हारने के बाद रोहित की कप्तानी पर आ सकता है संकट

भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा काफी लंबे समय से बेहद खराब फॉर्म में चल रहे हैं। आईपीएल 2023 में भी वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। इसके साथ-साथ इन दिनों इंग्लैंड में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भी रोहित शर्मा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। वह अपनी कप्तानी को लेकर भी कुछ खास लय में नजर नहीं आए। इन्हीं कारणों के चलते क्रिकेट प्रशंसको द्वारा भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी उनसे वापस लेने की मांग की जा रही है।

इसके अतिरिक्त अगर भारतीय टीम किन्ही परिस्थितियों में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला हार जाती है, तो रोहित शर्मा स्वयं भी टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला कर सकते हैं। ऐसे हालातों में युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को कप्तानी की बागडोर सौंपी जा सकती है।

भारतीय टेस्ट टीम के अगले कप्तान बन सकते हैं शुभमन गिल

आईपीएल 2023 में भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने जो आक्रमक प्रदर्शन किया, उसे देखने के बाद फैंस द्वारा शुभमन गिल को टेस्ट टीम का अगला कप्तान बनाए जाने की मांग की जा रही है। शुभमन गिल एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, वह अपने शानदार प्रदर्शन से ना सिर्फ फैंस को बल्कि बीसीसीआई को भी प्रभावित कर रहे हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि परिस्थितियों को देखते हुए बीसीसीआई रोहित शर्मा के बाद टेस्ट टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल को सौंप सकती है।

Read Also:-अंधविश्वासों के घेरे में फंसे Steve Smith, भारतीय टीम में खेलने से पहले करते हैं यह काम और फिर जड बैठते हैं शतक