WI vs IND: अक्षर-बिश्नोई की गेंदबाजी के आगे ताश्के पत्तों की तरह बिखर गई वेस्टइंडीज टीम, 88 रनों से जीता मैच
WI vs IND : अक्षर-बिश्नोई की गेंदबाजी के आगे ताश्के पत्तों की तरह बिखर गई वेस्टइंडीज टीम, 88 रनों से जीता मैच

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला सेंट्रल ब्रॉवर्ड पार्क में खेला जा चुका है। आपको बता दें कि इस मैच में रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया था और हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि टीम इंडिया ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 188 रन अपने नाम किए।

जिसके बाद मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम महज 100 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। टीम इंडिया ने 88 रनों के साथ इस मुकाबले को अपने नाम किया है और पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 4-1 से अपने भारत को बना करके सीरीज अपने नाम की है।

Read More : टी20 वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट से रिटायरमेंट ले सकते हैं टीम इंडिया के ये 4 दिग्गज खिलाड़ी

बुरी तरह फ्लॉप रही वेस्टइंडीज की टीम

बात अगर वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेले गए पांच मैचों की टी-20 सीरीज में आखिरी मैच की करें तो आपको बता दें कि टीम इंडिया ने 4 मैचों में शानदार जीत हासिल करते हुए सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया था। आखरी और पांचवें मुकाबले में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी के दौरान हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया उन्होंने यहां पर कमाल की कप्तानी दिखाई और वेस्टइंडीज की तरफ से पारी की शुरुआत ब्रुक्स के साथ जेसन होल्डर करने मैदान में आएं लेकिन अक्षर पटेल ने होल्डर को डगआउट करके भारत को शानदार शुरुआत दिलाई।

ब्रुक्स को अक्षर पटेल ने 13 रन पर जबकि थामस को भी उन्होंने ही 10 रन पर बोल्ड करके पवेलियन भेज दिया। इसी के साथ ही कप्तान निकोलस पूरन ने 3 रन बनाए और कुलदीप यादव की गेंद पर वो की गेंद पर वो पगबाधा आउट हो गए।

आवेश खान ने चटकाए 3 विकेट

avesh khan

आपको बता दें कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अच्छा पटेल ने वेस्टइंडीज टीम के बल्लेबाजों को शुरुआत की पहली गेंद से ही काफी परेशान करते हुए पावर प्ले में तीन सफलता हासिल की। अक्षर पटेल ने अपनी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन देते हुए पावर प्ले में ही वेस्टइंडीज के 3 विकेट झटक लिए।

जहां वेस्टइंडीज की तरफ से पारी की शुरुआत के साथ जैसन होल्डर ने की थी तो वहीं अक्षर पटेल ने होल्डर को डक पर आउट करके टीम इंडिया की शानदार शुरुआत दिलाई। ब्रुक्स को उन्होंने 13 रनों पर जबकि थामस को 10 रनों पर बोल्ड करके वापस पवेलियन का रास्ता दिखाया और इसी के साथ पांचवे ओवर की अंतिम गेंद डेवोन थॉमस को आउट किया।

कुलदीप यादव ने भी की शानदार वापसी

kuldeep yadav
kuldeep yadav

आपको बता दें कि टीम इंडिया की तरफ से रवि बिश्नोई ने 12 ओवर में दो शिकार किये। उन्होंने तीसरी गेंद पर रोवमन पॉवेल और चौथी गेंद पर कीमो पॉल को एलबीडब्ल्यू आउट किये। बता दें कि पॉवेल ने 13 गेंदों पर 9 रन बनाए थे तो वही पॉल अपना खाता तक नहीं खोल पाए और उसी के साथ कुलदीप यादव ने 13 ओवर में शानदार तरीके से आउट किया। उन्होंने पहली गेंद पर आउट किया।

Read More : टी20 वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट से रिटायरमेंट ले सकते हैं टीम इंडिया के ये 4 दिग्गज खिलाड़ी