IND VS AUS : "जितना संभव हो उतना कम लक्ष्य तक कम करना...." भारतीय टीम के लिए संकट मोचक बने अक्षर पटेल ने दिया बड़ा बयान
IND VS AUS : "जितना संभव हो उतना कम लक्ष्य तक कम करना...." भारतीय टीम के लिए संकट मोचक बने अक्षर पटेल ने दिया बड़ा बयान,

IND VS AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस सीरीज में भारत की टीम ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को जहां 263 रनों पर ही ढेर कर दिया तो वहीं भारत ने खेल के दूसरे दिन 21 रन पर बिना विकेट के नुकसान पर पारी की शुरुआत की। लेकिन भारत की टीम उस हिसाब से बल्लेबाजी नहीं कर पाए। विराट कोहली अक्षर पटेल के बूते पर टीम इंडिया जहां 262 रन बनाने में कामयाब हुई तो वहीं 1 रन की बढ़त के साथ दूसरी पारी की शुरुआत करते हुए कंगारुओं की टीम ने 61 रन बना लिए लिए हैं।

Read More : IND VS AUS : अक्षर पटेल की धुआंधार पारी पर गयी बेकार, मैदान पर कमर कसकर खड़ी है कंगारुओं की टीम, दूसरा मुकाबला हार सकती है टीम इंडिया

अक्षर पटेल ने दिया बड़ा बयान

मुकाबले के बाद अक्षर पटेल ने दिया बड़ा बयान दिया हैं और कहा है कि

“जाहिर तौर पर रन बनाना अच्छा लगता है, लेकिन अहम चीज दबाव की स्थिति से वापसी करना था। मुझे लगता है कि क्योंकि मैं बीच का बचाव करने में सक्षम था, मेरा आत्मविश्वास बढ़ा और फिर मैं उन गेंदों पर आक्रमण कर रहा था जो मेरे स्लॉट में थीं। वेस्टइंडीज में मुझसे पूछा गया था कि मैं बैटिंग या बॉलिंग ऑलराउंडर हूं। मेरा उत्तर सरल है – अगर मैं रन बनाता हूं तो मैं बल्लेबाजी ऑलराउंडर हूं, अगर मुझे विकेट मिलते हैं तो मैं गेंदबाजी ऑलराउंडर हूं। “

मुझे आज विकेट की गति की आदत हो गई थी

अक्षर पटेल यहीं नहीं रुकें उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि

“मुझे आज विकेट की गति की आदत हो गई थी और गेंद बहुत तेजी से नहीं आ रही थी इसलिए मुझे समय मिल गया। मैं बाएं हाथ के स्पिनर पर आक्रमण करने की कोशिश कर रहा था क्योंकि यह मेरा मैच-अप था। हम उन्हें जितना संभव हो उतना कम लक्ष्य तक कम करना चाहते हैं, मुझे लगता है कि कल सुबह का सत्र महत्वपूर्ण होगा। हमें अच्छी गेंदबाजी करने और कुछ विकेट लेने की जरूरत है।”

दूसरी पारी खेलने आई ऑस्ट्रेलिया

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। जहां उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड की सलामी जोड़ी मैदान पर दिखाई दी तो वही पहली पारी में दमदार खेल दिखाने वाले उस्मान ख्वाजा जहां सिर्फ 6 रन बनाकर ही अपना विकेट गंवा बैठे। तो वही ट्रेविस हेड और लाबुशेन मैदान पर डटे हुए हैं। दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर 61 रन बनाएं हैं।

Read More : केएल राहुल के बाद अब अक्षर पटेल बनेंगे दूल्हा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो