IND VS AUS : "हमने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की और..... " तीसरे मुकाबले में हार के बाद रोहित ने बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा
IND VS AUS : "हमने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की और..... " तीसरे मुकाबले में हार के बाद रोहित ने बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पहली बार कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा पहले ही मुकाबले को जीतने में कामयाब रहे। इस मैच में जहां उन्होंने अपने बल्ले से शानदार शतकीय पारी खेली थी। वही मुकाबला खत्म होने के बाद उन्होंने जमकर अपनी टीम की तारीफों के पुल बांधे। इसी दौरान उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रह चुके विराट कोहली को लेकर के बयान दिया है। जो इस समय कहां से चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्होंने क्या कहा है चलिए बताते हैं।

Read More : टेस्ट सीरीज शुरू होने से 5 दिन पहले, ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिली बड़ी खुशखबरी फौलादी बल्लेबाज की हुई टीम में एंट्री

विराट के लिए रोहित ने कहीं यह बड़ी बात

टीम इंडिया ने इस मैच में जहां पारी और 132 रनों के साथ शानदार जीत को अपने नाम किया है। तो वही रोहित शर्मा ने मुकाबले के बाद अपनी सफल कप्तानी का पूरा श्रेय पूर्व कप्तान रह चुके विराट कोहली को दिया कप्तान रोहित शर्मा ने मामले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली करके बड़ा बयान भी दिया है।

विराट को लेकर कहीं दिल छू लेने वाली बात

रोहित शर्मा ने अपनी पारी का सारा श्रेय विराट को देते हुए कहा कि

“जब विराट कप्तान थे, तब मैंने एक बात पर ध्यान दिया था कि चाहें हमें विकेट मिले या नहीं, लेकिन दबाव लगातार बनाए रखना जरूरी है ताकि विरोधी टीम गलती करें और हमें इसका फायदा मिले. विराट की कप्तानी में जब भारतीय स्पिनर गेंदबाजी करते थे, तो यह बात मैंने सीखी. इसी से प्रेरित होकर मैं भी यही करने की कोशिश करता हूं.”

1-0 से सीरीज में हुई आगे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने पारी और 132 रनों के साथ शानदार जीत को अपने नाम किया है। जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाए थे। तो वही जवाब में भारतीय टीम ने 400 रन बनाए इसके बाद 223 रनों की बढ़त के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 91 रनों पर ही ढेर हो गई। जिसके चलते भारतीय टीम को जीत हासिल हुई बता दें कि इसका दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

Read More : भारत के पूर्व कप्तान का बड़ा बयान बताया उस खिलाड़ी का नाम जो लेगा,ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पंत की जगह