IND vs AUS: नागपुर के मैदान में खूब चलता है केएल राहुल का बल्ला, वही रोहित शर्मा रहते है खामोश, देखें आकड़ें
IND vs AUS 2nd T20: नागपुर के मैदान में खूब चलता है केएल राहुल का बल्ला, वही रोहित शर्मा रहते है खामोश देखें आकड़ें

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस स्टेडियम में लोकेश राहुल यानी कि केएल राहुल ने दो टी20 मैच खेले हैं और दोनों में खूब रन भी बनाए हैं। लेकिन वह हार्दिक पांड्या का बल्ला इस मैदान पर खामोश रहता हुआ दिखाई देता है। दरअसल आपको बता दें कि इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने एक को आगे बढ़ाया है।

भारत को सीरीज जीतने की उम्मीद को बचाए रखने के लिए नागपुर में यकीनन इस सीरीज के दूसरे मैच को जीतना होगा। रोहित शर्मा की अच्छी बात यह है कि केएल राहुल पिछले मैच में फॉर्म में दिखाई दिए थे। वही हार्दिक पांड्या ने भी शानदार पारी खेली थी। लेकिन हार्दिक पांड्या का बल्ला अभी तक नागपुर के विदर्भ स्टेडियम में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया है।

Read More : IND vs AUS: रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेगा ये खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में कुछ इस तरह की हो सकती है प्लेइंग इलेवन

एक नजर केएल राहुल के नागपुर के अभी तक के प्रदर्शन पर

केएल राहुल अभी तक विदर्भा क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में 2 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले खेले हैं। दोनों मैचों में राहुल ने अर्धशतक लगाया है। उन्होंने यहां पहला मुकाबला T20 इंग्लैंड के खिलाफ 2017 में खेला था। इस मैच में उन्होंने 47 गेंदों में 71 रन बनाए थे। वही राहुल ने दूसरा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 2019 में खेला था।

उन्होंने 35 गेंदों में 52 रनों की शानदार पारी खेली थी। वहीं लोकेश राहुल ने सीरीज के पहले मैच में शतक की परी खेली। जिसके बाद उनका मनोबल और आत्मविश्वास बढ़ता हुआ नजर आया। राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में 35 गेंदों पर 55 रन बनाए थे

एक नजर रोहित शर्मा के नागपुर में खेले गए अभी तक के सभी प्रदर्शन पर

rohit sharma
rohit sharma

रोहित शर्मा ने विदर्भ के पहला में साल 2009 में खेला था। श्रीलंका के खिलाफ हुए इस मैच में रोहित शर्मा ने 3 रन बनाए थे। रोहित ने विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में कुल 3 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। और तीनों पारियों में उन्होंने अभी तक कुल 10 रन बनाए हैं।

एक नजर हार्दिक पांड्या का नागपुर के प्रदर्शन पर

बात अगर टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की करें तो उन्होंने अभी तक यहां पर सिर्फ 2 अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी-20 मैच खेले हैं। दोनों ही पारियों में उन्होंने सिर्फ 3 रन बनाए हैं। यहां उनका बल्ला बिल्कुल भी खेल नहीं दिखाता है।

Read More : ASIA CUP 2022: भारत बनाम पकिस्तान के मैच को लेकर रिकी पोंटिंग की भविष्यवाणी, बताया कौन सी टीम जीतेगी मैच