T20 World Cup में मिली शर्मनाक हार के बाद कम नहीं हो रहा है बीसीसीआई का गुस्सा, लगातार हो रही है छटनी
T20 World Cup में मिली शर्मनाक हार के बाद कम नहीं हो रहा है बीसीसीआई का गुस्सा, लगातार हो रही है छटनी

T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी की बीसीसीआई पूरे एक्शन के मूड में आ चुकी है। हाल ही में बोर्ड ने एक बड़ा कदम उठाते हुए पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली सीनियर कमेटी को जहां एक तरफ बर्खास्त किया था तो वहीं बोर्ड ने एक और बड़ा कदम उठाते हुए टीम इंडिया से जुड़े एक ऐसे व्यक्ति को हटाने का फैसला किया है। जो कई जगहों पर टीम के खिलाड़ियों के साथ देखे जाते हैं।

Read More : बिना कप्तानी के इन 3 खिलाड़ियों ने खेले सबसे ज्यादा मैच, लिस्ट में शामिल है भारतीय टीम का ये दिग्गज खिलाड़ी

द्रविड़ की सलाह पर लिया गया यह बड़ा फैसला

दरअसल आपको बता दें कि बीसीसीआई ने टीम के मेडिकल कंडीशन कोच पैडी अप्टन को बोर्ड से हटाने का बड़ा फैसला लिया है। जानकारी के मुताबिक बोर्ड ने उनके कार्यकाल को आगे ना बढ़ाने का फैसला लेते हुए बड़ा कदम उठाया है। दरअसल इस खिलाड़ी का कार्यकाल T20 वर्ल्ड कप के साथ खत्म हो गया था और कहा जा रहा था कि बीसीसीआई ने यह सलाह टीम के कोच द्रविड़ के साथ ही है।

द्रविड़ की सलाह पर हटे अप्टन

आपको बता दें कि इनको टीम इंडिया में मेडिकल कंडीशन कोच के तौर पर रखा गया था। उनका काम खिलाड़ियों को मानसिक तौर पर स्वस्थ रखने का था। आपको खिलाड़ियों को दबाव से निपटने में मदद करने और संघर्षों के माध्यम से अपना काम करने में मदद करवाने के लिए रखा गया था। कहा तो यह भी जाता है कि जब विराट कोहली आउट ऑफ द फॉर्म चल रहे थे तो उन्होंने उन्हें मानसिक तौर पर मजबूत करने और उस संघर्ष से बाहर निकालने में पैडी अप्टन में काफी बड़ा योगदान दिया है।

भारत में था दूसरा कार्यकाल

विराट के अलावा पैडी अप्टन ने केएल राहुल के साथ भी काफी समय बिताया था। T20 वर्ल्ड कप में केएल राहुल ने हाफ सेंचुरी लगाकर अपनी फॉर्म को हाफ वापस हासिल कर लिया था। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ सेमी फाइनल में राहुल ने अपने ख़राब प्रदर्शन से सबको निराश किया।

Read More : जल्द ही टीम इंडिया की जर्सी पहने दिखाई दे सकते हैं इन 3 दिग्गजों के बेटे, पूर्व भारतीय कोच का नाम भी शामिल