जल्द ही टीम इंडिया की जर्सी पहने दिखाई दे सकते हैं इन 3 दिग्गजों के बेटे, पूर्व भारतीय कोच का नाम भी शामिल
जल्द ही टीम इंडिया की जर्सी पहने दिखाई दे सकते हैं इन तीन दिग्गजों के बेटे

भारतीय टीम के सामने कई बार ऐसे मौके सामने आए हैं। जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पिता और बेटे दोनों ही क्रिकेट खेल रहे हो। जैसे कि अगर उदाहरण के तौर पर बात करें तो अमरनाथ और सुनील गावस्कर जैसे क्रिकेटर के बेटों को भी टीम इंडिया की तरफ से खेलने का मौका मिल चुका है। ऐसे में हम आज आपको ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं। जो जल्द ही टीम इंडिया मैं अपना डेब्यू दर्ज करा सकते हैं।

संजय बांगर के बेटे आर्यन बांगर

पूर्व खिलाड़ी संजय बांगर द्वारा टीम इंडिया के लिए 12 टेस्ट और 15 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। संजय बांगर ने बतौर को अधिक समय दिया है और वह इसमें ज्यादा कामयाब भी हुए हैं वहीं उनके बेटे आर्यन बांगड़ ने कुछ समय पहले ही बिहार ट्रॉफी में अपना बेहतर प्रदर्शन दिखाया है। आर्यन ऑलराउंडर खिलाड़ियों की लिस्ट में आते हैं और हाल ही में उनका इंग्लिश काउंटी की जूनियर टीम में लिस्ट शायर के साथ कॉन्ट्रैक्ट भी हुआ है। कि इन सब चीजों को देखते हुए यह कहना मुश्किल नहीं हो रहा कि जल्द ही टीम इंडिया में या खिलाड़ी दस्तक दे सकता है।

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर

sachin and arjun
sachin and arjun

क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम भी लिस्ट में शामिल है। इस खिलाड़ी ने अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान बल्लेबाजी में कई रिकॉर्ड बनाए हैं। वहीं दूसरी तरफ उनका बेटा अर्जुन तेंदुलकर भी एक शानदार क्रिकेटर है इस सालों ने आईपीएल के दौरान मुंबई की टीम ने अपने लिए खरीदा था। आने वाले समय में अगर वह अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाने में कामयाब होते हैं। तो यकीनन वो टीम इंडिया में अपना डेब्यू दर्ज करा सकते हैं।

राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़

पूरी दुनिया में द बॉल के नाम से जाने वाले ही टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ द्वारा टीम इंडिया में कई सालों तक बेहतरीन प्रदर्शन करने और करोड़ों दिलों पर राज करने का कारनामा किया है। उनकी रिटायरमेंट के बाद उन्हें फील्ड में बहुत ज्यादा याद किया जाता है। लेकिन उनकी कमी को पूरा करने के लिए उनके बेटे समित द्रविड़ उन्हीं के नक्शे कदम पर चल चुके हैं।

आपको बता दें कि पापा की तरह इस खिलाड़ी का सपना भी एक शानदार क्रिकेटर बनने का है। जिसकी तैयारी वह जोर शोर से कर रहे हैं। साल 2019 के दौरान कर्नाटक टेस्ट क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से आयोजित जूनियर लीग में वह खेलते हुए दिखाई दिए थे।