IND vs SA: संजू सैमसन के भविष्य को लेकर सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान, कहा- 'पूरा खाका खींच रखा है'
IND vs SA : संजू सैमसन के भविष्य को लेकर सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान, कहा- पूरा खाका खींच रखा है

टीम इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का पहला मैच खेला जा चुका है। जहां पर टीम इंडिया ने 8 विकेट के साथ एक शानदार जीत को अपने नाम किया था। हालांकि इस बीच स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान संजू सैमसन इस टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन उसके बावजूद भी उनकी चर्चा लगातार होती रही है। क्योंकि सैमसन के नाम के नारे तिरुवंतपुरम में जमकर लगाए गए।

इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी उनको लेकर फैंस ने जमकर ट्वीट किए हैं। जिसके बाद बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया है कि सैमसन को लेकर कुछ खास फ्यूचर प्लान हमारे पास है।

Read More : टी20 विश्व कप 2022 के लिए भारतीय टीम घोषित, इन 15 खिलाड़ियों को मिला मौका, ये 2 खिलाड़ी हुए बाहर

गांगुली ने बनाया संजू सैमसंग को लेकर फ्यूचर प्लान

Sanju Samson
Sanju Samson

दरअसल आपको बता दें कि भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच t20 सीरीज का दूसरा मैच खेलने से पहले ही गांगुली ने कहा है कि संजू इस समय काफी बढ़िया खेल रहे हैं। वह भारत के लिए भी खेल चुके हैं और टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह बनाने से चूक गया है। टीम इंडिया के प्लान में है वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी टीम में शामिल है। इसके अलावा संजू ने आईपीएल में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया और राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी भी की।

इंडिया ए टीम की कप्तानी कर चुके हैं संजू सैमसन

जानकारी के लिए आपको बता दें कि पहले T20 इंटरनेशनल मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से करारी हार दी है। और सीरीज में 1-0 से बढ़त को बढ़ाया है वही सेमसन की अगर बात करें तो उन्होंने हाल ही में इंडिया ए टीम की कप्तानी की और उनकी अगुवाई में इंडियायलेड 3 ऑफिशल वनडे मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड को 30 से हराया है।

संजू सैमसंग के लिए सोचा है बेहद खास

भले ही संजू सैमसन को T20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं बनाया गया हो। लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सैमसंग को लेकर के कहा है कि टीम इंडिया में उनका रोल खत्म नहीं हुआ है। हमारे पास उनके लिए फ्यूचर में एक बहुत बढ़िया शानदार लाइन मौजूद है।

Read More : कप्तान रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत की वजह से इन 3 विकेटकीपर खिलाड़ियों का बर्बाद किया करियर, डालें एक नजर