'वनडे-T20I रिकॉर्ड खराब नहीं अभी बस 24 साल का हूँ', वनडे और टी20 में खराब प्रदर्शन के सवाल पर भड़क उठे पंत
'वनडे-T20I रिकॉर्ड खराब नहीं अभी बस 24 साल का हूँ', वनडे और टी20 में खराब प्रदर्शन के सवाल पर भड़क उठे पंत

टीम इंडिया के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत वनडे और टी-20 मुकाबलों में उस तरीके से अपने खेल का प्रदर्शन नहीं दिखा पा रहे हैं जैसा कि वह टेस्ट में खेलते हैं। न्यूजीलैंड दौरे पर भी ये खिलाड़ी बुरी तरीके से फ्लॉप साबित हुए हैं। इसी वजह से उनकी काफी ज्यादा आलोचना भी हो रही है। इन सब के बीच में पंत ने कई सवालों के जवाब देते हुए बड़ी-बड़ी बातें कहीं हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि जब हर्षा भोगले ने उनसे बातचीत की तो उन्होंने क्या-क्या कहा

Read More : लो जी खुल गयी पोल गिल ने उठाया राज से पर्दा, बता डाला ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला के रिश्ते का पूरा सच

रिकॉर्ड सिर्फ एक नंबर है

जब ऋषभ पंत से बातचीत करते हुए हर्षा भोगले ने सीधे-सीधे उनसे सवाल किया कि-क्या बात है टेस्ट क्रिकेट और वाइट बॉल क्रिकेट के परफॉर्मेंस में फर्क दिखता है। दोनों फॉर्मेट के रिकॉर्ड दो अलग-अलग कहानी कहते हैं इस पर पंत ने जवाब देते हुए कहा कि वह

“रिकॉर्ड तो मेरा एक नंबर है। सफेद गेंद की क्रिकेट में भी मेरा रिकॉर्ड खराब नहीं है। टेस्ट मैचों और लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट की तुलना नहीं होनी चाहिए। तुलना करना मेरे जीवन का हिस्सा ही नहीं है। अभी मैं 24-25 साल का हूं और तुलना तो तब करना जब मैं 30-32 साल का हो जाऊंगा। उससे पहले तो कोई लॉजिक ही नहीं है मेरे लिए।”

उनकी परफॉर्मेंस को किया जाए नजरअंदाज

बाएं हाथ के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी बात को साफ शब्दों में कहकर के यह बात बता दी है कि वह भी सिर्फ 24 साल के हैं। इसलिए उनकी परफॉर्मेंस पर इतना ज्यादा ध्यान ना दिया जाए। उनकी खराब परफॉर्मेंस को नजरअंदाज किया जाए।

खिलाड़ी के वनडे और टी20 के रिकॉर्ड पर

बाद अगर वनडे क्रिकेट की करें तो इस खिलाड़ी ने साल 2021 में 77.50 के औसत के साथ प्रदर्शन किया था तो वहीं यह प्रदर्शन साल 2022 में घटकर में 40.75 रह गया। इस साल खिलाड़ी ने अपने बल्ले से वनडे में शतक जरूर लगाया है। ये एक शतक उनके 30 मैचों के वनडे करियर का पहला शतक है वही बात अगर इस खिलाड़ी के T20 में प्रदर्शन की करें तो उन्होंने 25 मैच खेल कर महज 364 रन ही बना पाए हैं। ऋषभ पंत जिस तरीके से टेस्ट में फॉर्मेट दिखाते हैं उसे थोड़ा सा कम है जिसके चलते लगातार इस खिलाड़ी के प्रदर्शन पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Read More : ICC ने चुनी पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग-XI, मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत को किया बाहर इस खिलाड़ी को मिला मौका