केएल राहुल से बीसीसीआई ने छीनी कप्तानी उपकप्तानी, अब 3 खिलाड़ी है भारत के नए टेस्ट उपकप्तान बनने के प्रबल दावेदार
केएल राहुल से बीसीसीआई ने छीनी कप्तानी उपकप्तानी, अब 3 खिलाड़ी है भारत के नए टेस्ट उपकप्तान बनने के प्रबल दावेदार

भारतीय टीम के उप कप्तान के पद पर रह चुके केएल राहुल को लगातार खराब फॉर्म की वजह से बीसीसीआई ने पहले टी-20 और वनडे फॉर्मेट की कप्तानी से हटाया और अब टेस्ट की कप्तानी से भी हटा दिया है। अब ऐसे में केरल राहुल के हटने के बाद कौन सा खिलाड़ी उप कप्तान की जिम्मेदारी को संभालेगा चलिए बताते हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जिन्हें बीसीसीआई अगला उप कप्तान घोषित कर सकती है।

Read More : केएल राहुल ने खुद किया बड़ा खुलासा किस खिलाड़ी से है उनको सबसे खतरा, बताया टीम इंडिया में ये खिलाड़ी लेगा उनकी जगह

शुभमन गिल

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भारत के अगले उप कप्तान बन सकते हैं।गिल ने हाल ही में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शानदार शतकीय पारी खेली है कि अगर उक्त टीम के उपकप्तान बनते हैं। तो केएल राहुल की जगह सलामी बल्लेबाज के रूप में ही खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें कि दिल भारत के भविष्य के कप्तान भी बन सकते हैं। हाल ही में गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाया था और 19 पारियों में 1000 रन का लैंड मार्ग भी पार किया था।

ऋषभ पंत

ऋषभ पंत इकलौते ऐसे टेस्ट खिलाड़ी हैं। जो अभी तक टॉप टेन आईसीसी रैंकिंग में मौजूद है ऋषभ पंत और वनडे और टी-20 क्रिकेट में उसने सफल नहीं है। लेकिन टेस्ट के वह सुपरस्टार कहे जाते हैं। बता दें कि पिछले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी मेरे अकेले अपने दम पर भारत को जिताया था और पंत की उम्र भी मैं तो अभी 25 साल ही ऐसे में वह भारत के लिए लंबे समय तक कप्तान की भूमिका निभा सकते हैं।

श्रेयस अय्यर

पिछले साल यानी कि साल 2022 में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन अय्यर ने बनाए थे। अय्यर ने भारत के लिए केवल आठ टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 49.23 की बेहतरीन बल्लेबाजी औसत के साथ 640 रन बनाए हैं। उन्होंने अभी तक भारत के लिए भी टेस्ट में 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं।

Read More : भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को नहीं मिलेगा न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम में मौका, सामने आई बड़ी वजह