भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को नहीं मिलेगा न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम में मौका, सामने आई बड़ी वजह
भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को नहीं मिलेगा न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम में मौका, सामने आई बड़ी वजह

भारतीय टीम को श्रीलंका के साथ वनडे सीरीज खत्म करने के बाद तुरंत न्यूजीलैंड के साथ भी वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है। जहां एक तरफ भारत के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान हो चुका है तो वहीं टीम इंडिया का न्यूजीलैंड के खिलाफ अभी ऐलान होना बाकी है। लेकिन इन सबके बीच में यह बड़ी खबर सामने आ रही है कि टीम का यह सलामी बल्लेबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों ही सीरीज में शामिल नहीं हो पाएंगे।

Read More : मोटापे के कारण Team India पर बोझ बने यह 4 खिलाड़ी, नहीं हैं भारतीय टीम में खेलने के हकदार

शादी और सीरियस की तारीखों में हुआ

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि टीम के खिलाड़ी केएल राहुल है। केएल राहुल ने जब बीसीसीआई से ब्रेक मांगा था तब कहा जा रहा था कि उनकी शादी होने वाली है। लेकिन एक बार फिर से इस तरीके की अफवाह सामने आ रही है। अगर राहुल न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर हो गए हैं। तो यह बात तय है कि उनकी और आथिया की शादी होने वाली है। हालाकिं शादी की जगह और तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है और ना ही इस बात पर किसी भी तरीके की कोई भी आधिकारिक पुष्टि आई है।

इस साल शादी के बंधन में बंध सकते हैं क्रिकेटर

जानकारी के लिए आपको बता दें कि टीम इंडिया के खिलाड़ी केएल राहुल और बॉलीवुड अभिनेत्री आथिया शेट्टी दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और काफी बार मीडिया के सामने और सोशल मीडिया पर एक साथ दिखाई भी दे चुके हैं। लेकिन अभी तक इन दोनों की शादी की डेट को रिवील नहीं किया गया है और ना ही इस पर किसी भी तरीके की कोई भी घोषणा या अधिकारी पुष्टि की गई है। लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि साल 2023 की शुरूआत नहीं दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं।

जल्द होगा टीम इंडिया का ऐलान

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है। लेकिन माना जा रहा है कि श्रीलंका के दूसरे वनडे मुकाबले के बाद टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है। दरअसल अब यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है कि श्रीलंका के खिलाफ किन खिलाड़ियों को मौका मिलता है।

Read More : यो-यो टेस्ट या डेक्सा-टेस्ट? जानिए कौन सा टेस्ट होता है सबसे ज्यादा खतरनाक, क्वालीफाई करने के बाद भी मिलेगा भारतीय टीम में एंट्री