केएल राहुल का ख़राब प्रदर्शन बना झगड़े की जड़, पूर्व कोच ने लगाई फटकार कहा - IPL छोड़ काउंटी खेलो
केएल राहुल का ख़राब प्रदर्शन बना झगड़े की जड़, पूर्व कोच ने लगाई फटकार कहा - IPL छोड़ काउंटी खेलो

वर्तमान समय में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी शानदार दिखाई दे रहा है। टीम रविवार को ऑस्ट्रेलिया को लगातार दूसरी बार टेस्ट में शिकस्त दी है तो वहीं लगातार चौथी बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी डिटेल्स एक अलग सी टीम कितने शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी खिलाड़ियों की फॉर्म लोगों के निशाने पर बनी हुई है। दोनों ही मुकाबलों में शर्मनाक प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल पर पूर्व क्रिकेटर ने निशाना साधा है।

Read More : IND vs AUS : दूसरे दिन लंच तक जीत के करीब पहुंची टीम इंडिया, हिटमैन शतक के करीब

पूर्व खिलाड़ी ने साधा निशाना

टीम के उप कप्तान रह चुके केएल राहुल के खराब प्रदर्शन लगातार पूर्व खिलाड़ियों के निशाने पर है। वहीं कई सारे खिलाड़ी उनकी ख़राब फॉर्म से नाराज भी हैं। इतना ही नहीं उनके खराब प्रदर्शन को लेकर के भारतीय टीम के पूर्व कप्तान वेंकटेश प्रसाद ने भी ट्वीट करके कहा था कि

“केएल राहुल लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्हें फिर भी लगातार मौके पर मौके दिए जा रहे हैं। पिछले 20 सालों में वें भारत के सबसे खराब ओपनरों में से एक हैं, लेकिन फिर भी उन्हें टीम मौका दिया जा रहा है।”

आकाश चोपड़ा ने दिया जवाब

हालांकि वेंकटेश प्रसाद के स्वीट के बाद पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा उनसे नाराज नजर आए उन्होंने ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि

“वैकीं आपकी टाइमिंग गलत है। आप यह ट्वीट मैच खत्म करने के बाद भी कर सकते थे। यह सही समय नहीं था ट्वीट करने का। अभी मैच में दूसरी पारी बाकी और आपने उसके पहले ही के एल राहुल पर सवालिया निशान लगा दिए।”

मुकाबले के बाद कहीं बड़ी बात

दिल्ली टेस्ट के बाद बेंद्रे प्रसाद ने ट्वीट किया जिसमें उन्होंने डायरेक्टली नाम नहीं लिया पर आकाश चोपड़ा को भी जवाब दिया और केएल राहुल के फॉर्म पर भी बात कही उन्होंने कहा कि

“कुछ लोगों को लगता है कि मेरी कोई व्यक्तिगत बात है केएल राहुल के खिलाफ। लेकिन है इसके विपरीत। मैं उनका भला चाहता हूं और उनके लिए इस फॉर्म में खेलते रहने से आत्मविश्वास में कभी बढ़ोतरी नहीं होगी। उन्हें अब दोबारा से अपनी जगह के लिए खुद को साबित करना होगा। घरेलू सत्र अब खत्म हो गया है राहुल को अब दोबारा से अपनी जगह टीम में कमानी होगी।”

Read More : टीम इंडिया के इस खिलाड़ी पर बुरी तरह भड़के कपिल देव, कहा- मैं उसे जोर दे चांटा मारूंगा