केदार जाधव को मिली राहत का सांस, मॉर्निंग वॉक के दौरान लापता हुए पिता मिले
केदार जाधव को मिली राहत का सांस, मॉर्निंग वॉक के दौरान लापता हुए पिता मिले

भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव के पिता महादेव जाधव सोमवार सुबह लापता हो गए थे। बताया गया था कि 75 वर्षीय महादेव पुणे स्थित घर के करीब से लापता हुए है। जिसके बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। हालांकि अब केदार के लिए एक राहत की खबर सामने आई है। उनके पिता कुछ ही घंटों के अंदर मिल रहे हैं। केदार ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने पिता के साथ एक तस्वीर शेयर करके इस बात की जानकारी को साझा किया है।

Read More : धोनी के कार कलेक्शन में शामिल हुई चमचमाती Kia EV6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर, स्मार्ट फैक्टर्स के साथ है लेस

इस बीमारी से पीड़ित है खिलाड़ी के पिता

बता दें कि पुलिस को दी शिकायत के दौरान केदार ने इस बात का जिक्र किया था कि उनके पिता डिमेंशिया जैसी खास बीमारी से पीड़ित हैं। उन्होंने कहा था कि था। “मेरे पिता महादेव जाधव हमारे घर से सुबह 11.45 बजे से लापता हैं। मैं अपने पिता और मां मंदाकिनी (65) के साथ सिटी प्राइड थिएटर के पास कोथरूड में रहता हूं। गुम होने से पहले उन्होंने हमारी पार्किंग में कुछ चक्कर लगाए और फिर अचानक गेट से बाहर चले गए। हमने उनका पता लगाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिले इसलिए मैं इस गुमशुदगी की शिकायत दे रहा हूं।”

इन कपड़ों से हुई थी पिता की पहचान

केदार ने आगे की जानकारी को देते हुए बताया था कि मेरे पिता ने सफेद शर्ट और ग्रे पैंट पहन रखा है और काली चप्पल पहनी हुई थी। उनके रंग गोरा है और वह चश्मा पहने रहते हैं सर्जरी की वजह से उनके गाल पर भी निशान है और वह अपने साथ कोई भी पैसा या मोबाइल नहीं लेकर जा रहे हैं। बता दें कि उन्होंने इसी के साथ यह भी बताया था कि उनके पिता मराठी बोलते हैं और वह लगातार नहीं बोल पाते हैं।

खिलाड़ी का क्रिकेट करियर

बात अगर केदार के क्रिकेट करियर ठीक करें दोनों ने भारत के लिए अभी तक 73 वनडे मुकाबले खेले हैं और 2007 में महाराष्ट्र के लिए रणजी क्रिकेट खेल रहे हैं। हालांकि आईपीएल 2022 के बाद उनको सनराइजर्स हैदराबाद ने रिटेन किया था और आज 2023 में उनको कोई भी खरीदार नहीं मिला है। ऐसे में वह सीजन में नजर नहीं आएंगे। उनको आईपीएल का अच्छा खासा अनुभव है और वह कई टीमों के लिए भी खेल चुके हैं।

Read More : एशिया कप 2018 में इन 4 खिलाड़ियों के दम पर भारतीय टीम ने जीती थी ट्रॉफी, लेकिन इस साल नहीं होंगे टीम का हिस्सा