T20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। जी हां आपको बता दें कि टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी पीठ की चोट की वजह से बाहर हो गए हैं । हालांकि बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने उनकी वापसी को लेकर की अपडेट तो दिए हैं। लेकिन अभी भी उनका खेलना तय नहीं है। अब ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने बुमराह को लेकर एक बड़ी बात कह दी है। जो इस समय चारों तरफ काफी खलबली मचा रही है।
जानबूझकर बुमराह को किया गया है चोटिल

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज बुमराह के बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर की खबर ने फिलहाल टीम इंडिया की बहुत बड़ी टेंशन को बढ़ा दिया है। बुमराह साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा T20 इंटरनेशनल सीरीज से बाहर हो चुके। और खबरें है कि वह T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अपनी वापसी को दर्ज कराया था। इसके बाद वसीम जाफर ने उनकी चोट को लेकर एक इंटरव्यू के दौरान कई सारी बड़ी-बड़ी बातें कहीं हैं।
उन्हें मैच खिलाने को लेकर की गई है जल्दबाजी
इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा है कि हो सकता है कि स्ट्रेस फ्रैक्चर पहले से ही हो रहा हो। इतना ज्यादा नहीं लेकिन हो सकता है कि यह दो मैच खेलने के बाद प्रेशर बिगड़ गया हो। उन्हें मैच खिलाने को लेकर जल्दबाजी की गई। मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनको टीम में वापसी लाने से बेहतर होता है कि बुमराह को कुछ समय और दिया जाता और वह T20 वर्ल्ड कप के लिए ताकि पूरी तरह से फिट हो जाते। मुझे नहीं पता उनकी चोट कितनी सीरियस है कितना नहीं मुझे लगता है कि उन्हें और समय मिलना चाहिए।
Read More : टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, पीठ की चोट के कारण बुमराह हो गए टीम से बाहर