अक्षर पटेल
अक्षर पटेल

टीम इंडिया इस समय T20 वर्ल्ड कप खेलने में व्यस्त है। वहीं टीम के स्टार खिलाड़ी रविंद्र जडेजा चोटिल होने की वजह से वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं है। वैसे तो जडेजा की कमी को पूरा करना बेहद मुश्किल है। लेकिन टीम प्रबंधन ने अक्षर पटेल को मानसिक रूप से तैयार रहने के लिए कहां है। इसी के साथ उन्होंने कुछ इस तरीके के संकेत भी दिए हैं कि आगे आने वाले मैचों में हम अक्षर पटेल को एक बड़ी भूमिका निभाते हुए देख सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर क्या है माजरा

Read More : IND vs NED: नीदरलैंड्स के खिलाफ कुछ ऐसी दिखेगी रोहित शर्मा के कप्तानी से सजी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, जानिए किसे मिलेगा मौका और कौन होगा बाहर

टीम प्रबंधन ने लिया यह बड़ा फैसला

दरअसल टीम प्रबंधन ने उनसे कहा है कि जरूरत पड़ने पर उन्हें टॉप 6 में भी बल्लेबाजी करने को कहा जा सकता है। आपको बता दें कि टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी ऋषभ पंत समय टीम से बाहर चल रहे हैं और विपक्षी टीम को मात देने के लिए टीम इंडिया को एक बाएं हाथ के खिलाड़ी की बेहद जरूरत है। हालांकि इससे पहले टीम ने अक्षर पटेल को पाकिस्तान के खिलाफ नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने मैदान पर उतारा था। लेकिन यह खिलाड़ी उस दौरान कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया था।

मीडिया के साथ हुई खास बातचीत

नीदरलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अक्षर पटेल ने मीडिया से बातचीत की और कहा है कि पाकिस्तान के पास बाएं हाथ के स्पिनर नवाज और लेग स्पिनर शादाब थे। इसलिए बाएं हाथ के बल्लेबाज को भेजना काफी ज्यादा जरूरी था। यहां पर मुझे भेजा गया और साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि हमारे शीर्ष छह दाएं हाथ के बल्लेबाज है इसलिए प्रबंधन ने मुझसे कहा है कि जरूरत पड़ी तो हम तुम्हें बीच के ओवरों में भेजेंगे और मुझे इसके लिए तैयार भी रहना होगा। वह भूमिका पहले भी मुझे दी जा चुकी है और इसका मैंने अभ्यास खेलों के प्रदर्शन में काफी किया है।

 

Read More : पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए गंभीर ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, इन खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता