टीम इंडिया
IND vs NED: नीदरलैंड्स के खिलाफ इन तीन खिलाड़ियों का हो सकता है सूपड़ा साफ़, जरा आप भी डाल लीजिए एक नजर

आईसीसी की मौजूदा टीम रैंकिंग में भारतीय टीम एकमात्र ऐसी टीम है। जो तीनों ही फॉर्मेट में टॉप पर बनी हुई है आपको बता दें कि वनडे प्रारूप में तीन नंबर तीन पर टेस्ट में नंबर दो पर और टी-20 में नंबर वन पर लगातार अपने आप को स्थिर बनाए हुए हैं। हालांकि पिछले कई सालों में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी ज्यादा शानदार रहा है। अगर हम बात करें साल 2022 की तो टीम इंडिया ने 55 मैच खेले हैं

जिस दौरान उन्होंने 36 मैचों में जीत को हासिल किया है जहां कोहली ने अपने फॉर्म में दोबारा से वापसी की है। तो वहीं दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया के लिए कमबैक किया है। इतना ही नहीं इस दौरान पंत ने भी टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन करके सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है। ऐसे में आज हम आपको साल 2022 में तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।

Read More : T20 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम देख गुस्साएं कांग्रेस नेता, BCCI पर निकाली अपनी भड़ास

ऋषभ पंत

टीम इंडिया के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भारत के लिए साल में सबसे ज्यादा सफल और बेहतरीन खिलाड़ियों में देखा गया है। साल 2022 में उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का काम किया है। वहीं पंत ने आपको बता दें कि 16 टी-20 मुकाबलों के दौरान 337 रन बनाए हैं वही वनडे मैच में शतक के साथ 311 रन बनाए हैं। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खिलाड़ी ने जिताऊ पारी खेली थी। जिसकी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी दिया गया है।

श्रेयस अय्यर

टीम इंडिया में विराट कोहली के विकल्प के तौर पर इस खिलाड़ी को देखा जाता है। आपको बता दें कि इस खिलाड़ी का नाम लिस्ट में नंबर दो पर है। उन्होंने हाल ही में T20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का विराट कोहली का रिकॉर्ड भी तोड़ा था। इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ भी उन्होंने शानदार अर्धशतक जमाया था साल 2022 में अभी तक तीनों ही फॉर्मेट में 29 मुकाबले खेले हैं। जिसमें खिलाड़ी ने 38.16 की औसत के साथ 1156 बनाने का काम किया है।

सूर्यकुमार यादव

साल 2022 में सूर्यकुमार यादव का करियर ग्राफ काफी ज्यादा तेजी से बढ़ता हुआ देखने को मिला है। आयरलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में भारत में शामिल होने के बाद इस खिलाड़ी ने अभी तक पीछे मुड़कर नहीं देखा है। इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें T20 फॉर्मेट में 117 रनों की शानदार पारी खेली थी और अपना पहला शतक भी जड़ा था।

इतना ही नहीं सूर्या ने भारत के लिए साल अभी तक 33 मुकाबले खेले हैं। जिसमें खिलाड़ी ने 1017 रन अपने नाम पर दर्ज किए हैं। वनडे में 1 अर्धशतक सहित 216 रन T20 फॉर्मेट में एक शतक और छह अर्धशतक के साथ 801 रन तो वहीं 2022 में भी भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी रहे हैं।

Read More : SL vs NED : श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच होगी कड़ी टक्कर, एक नजर दोनों ही टीमों की प्लेइंग 11 पर