दो नेट्स, 2 सेशन, भारतीय टीम की जी-तोड़ मेहनत, जानें टीम इंडिया के पहले दिन का हाल
दो नेट्स, 2 सेशन, भारतीय टीम की जी-तोड़ मेहनत, जानें टीम इंडिया के पहले दिन का हाल

टी20 और वनडे सीरीज के खत्म होने के बाद अब भारतीय टीम को लाल गेंद का क्रिकेट यानी कि टेस्ट क्रिकेट खेलना है। वैसे तो समय भारतीय टीम काफी शानदार फॉर्म में चल रही है। लेकिन अब टीम को इस फॉर्मेट के लिए खुद को उसी हिसाब से तैयार करना है। यह तैयारी 3 फरवरी से नागपुर में शुरू भी हो चुकी है। जिसके लिए भारतीय टीम के बल्लेबाज मैदान पर खूब पसीना भी बहा रहे हैं। बता दें कि नागपुर में हो रहे इस प्रैक्टिस सेशन के दौरान कप्तान सहित दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और केएल राहुल जैसे प्रमुख बल्लेबाज मैदान पर खूब पसीना बहा रहे हैं।

Read More : भारत के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान, इन खिलाड़ी को मिली कप्तानी

जडेजा पर है सबकी नजर

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक

भारतीय खिलाड़ियों ने दिन में दो अलग-अलग सत्रों में अभ्यास किया। इस दौरान सबसे ज्यादा नजरें रहीं रवींद्र जडेजा पर हैं। घुटने की चोट के कारण पूरे 5 महीने बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे। जडेजा इस समय नेट पर जमकर गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पहले सत्र में कई खिलाड़ियों के साथ पर्याप्त समय तक गेंदबाजी और बल्लेबाजी का भी उन्होंने अभ्यास किया है। जिसकी तस्वीरें खुद बीसीसीआई ने भी शेयर की है।

2 सेशन के साथ दो नेट पर खिलाड़ियों ने बहाया पसीना

चेतेश्वर पुजारा जयदेव उनादकट और उमेश यादव को छोड़कर ज्यादातर खिलाड़ी सीमित ओवर मुकाबले खेल कर आए हैं। ऐसे में कोच राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम प्रबंधन चाहता है कि वीसीए स्टेडियम में टेस्ट मैच से पहले हर खिलाड़ी को अभ्यास करने का काफी मौका मिले। इससे पहले दिन से ही 2 सेशन में अभ्यास हुए।

Read More : मैच से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, बीसीसीआई के बड़े अधिकारी ने दी जानकारी