ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ आगे निकली टीम इंडिया, WTC Points Table पर काबिज किया पहला स्थान

WTC Points Table :- डोमिनिका में खेले गए भारत बनाम वेस्टइंडीज पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 141 रनों के भारी अंतर से मात दी। इस भारी जीत की वजह से जहां एक ओर भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की वहीं दूसरी ओर WTC के तहत भारतीय टीम को इस जीत के लिए 12 अंक हासिल हुए। आपको बता दें कि भारतीय टीम ने 12 अंक हासिल करके WTC पॉइंट्स टेबल पर पहला स्थान प्राप्त किया है। भारतीय टीम से पहले ऑस्ट्रेलिया टेबल में टॉप पर बनी हुई थी।

ऐसे मिला भारतीय टीम को पहला स्थान

अभी तक कुल 4 टीमें ऐसी रही है जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण में कम से कम एक मैच खेल चुकी है। इस लिस्ट में भारतीय टीम के अलावा इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमें शामिल है। भारत बनाम वेस्टइंडीज मैच के पहले ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के खिलाफ 2 मैचों में जीत हासिल करके WTC पॉइंट्स टेबल में टॉप पर थी, हालांकि एक मैच में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा था। वैसे देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया के पास 22 अंक हैं और भारत के पास मात्र 12, पर भारत का पॉइंट प्रतिशत 100 होने के कारण भारतीय टीम लिस्ट में टॉप पर पहुंच गई है। क्योंकि अभी तक भारत एक भी मैच नहीं हारा है।

हेडिंग्ले टेस्ट में मिली हार की वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम नुकसान झेलते हुए 61.11 पॉइंट प्रतिशत के साथ लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। इंग्लैंड की टीम 27.78 पॉइंट प्रतिशत के साथ सूची में तीसरे स्थान पर आती है। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड एसेज में स्लो ओवर रेट की वजह से 2-2 पॉइंट्स गवां चुके थे, जिसके कारण उनके पॉइंट्स प्रतिशत पर भी असर पड़ा है।

र्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल

  • भारत – 100 प्वाइंट्स प्रतिशत
  • ऑस्ट्रेलिया- 61.11 प्वाइंट्स प्रतिशत
  • इंग्लैंड – 27.78 प्वाइंट्स प्रतिशत
  • वेस्टइंडीज – 0 प्वाइंट्स प्रतिशत

भारत ने इस प्रकार जीता मैच

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम जब पहली पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी तो मात्र 150 रनों पर ही ढेर हो गई, ऐसा कर दिखाने में भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (5/60) का अहम योगदान रहा। भारतीय टीम की ओर से यशस्वी जयसवाल 171 और रोहित शर्मा द्वारा 103 रन बनाकर शतकीय पारी खेली गई। इसके बाद भारतीय टीम ने 421/5 के स्कोर पर पारी को घोषित कर दिया। पहली पारी में पिछड़ने के बाद वेस्टइंडीज टीम दूसरी पारी में भी 130 रनों पर ही सिमट गई और 141 रनों से भारतीय टीम ने भारी जीत हासिल करी। बता दें की दूसरी पारी में भी रविचंद्रन अश्विन द्वारा 7 विकेट चटकाए गए थे।

Read Also:-IND vs WI: विराट कोहली ने किया ऐसा कारनामा, वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ पहुंचे गावस्कर, तेंदुलकर के खास क्लब में