Team India : साल 2024 में भारत की 15 सदस्यीय टेस्ट टीम, कप्तानी की बागडोर केएल राहुल के हाथों में, तो स्विग के नए सुल्तान को मिलेगा बड़ा मौका

Team India : इस समय भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर है। 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है। जिसका फाइनल मुकाबला 11 जून को खेला जाएगा। इस मुकाबले के बाद भारतीय टीम द्वारा 2023 से लेकर 2025 की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम का निर्माण किया जाएगा।

इसके लिए टीम में कई बदलाव भी नजर आएंगे। कुछ ऐसे युवा खिलाड़ियों को भी इस दौरान मौका दिया जा सकता है, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपने दमदार प्रदर्शन से सबको अपनी तरफ जमकर आकर्षित किया है। आइए जानते हैं साल 2024 में कैसी होगी भारत की 15 सदस्यीय टीम।

केएल राहुल होंगे कप्तान

आईपीएल 2023 के दौरान केएल राहुल चोट का शिकार हो गए थे, जिसके चलते उन्हें मैदान से बाहर होना पड़ा और वह चोट के कारण ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भी भाग नहीं ले सके। फिलहाल अब उनकी सर्जरी कामयाब साबित हुई है। अब केएल राहुल वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया में अपनी वापसी कर लेंगे। टेस्ट में केएल राहुल भारत के उप कप्तान थे, लेकिन उनसे यह जिम्मेदारी बाद में किन्ही कारणों के चलते छीन ली गई।

साल 2023 की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद भारतीय टीम साल 2024 में एक नए रूप और आकार में नजर आ सकती है। जिसमें कप्तानी की बागडोर केएल राहुल के हाथों में सौंपी जा सकती है। उसके साथ-साथ भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया जा सकता है।

वैभव अरोड़ा और मोहसिन खान को मिल सकता है मौका

स्विंग के मास्टर कहलाने वाले पंजाब के वैभव अरोड़ा की कलाई में गेंद को हवा से स्विंग कराने की क्षमता मौजूद है। उनके फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड काफी बेहतरीन रहे हैं। 25 वर्षीय वैभव ने अब तक 16 मुकाबले खेले हैं, जिनमें वह 55 विकेट लेने में कामयाब रहे।

इस साल आईपीएल में उन्होंने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। वही पिछले 2 सालों में मोहसिन खान ने अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन के चलते भारतीय फैंस को जमकर प्रभावित किया था, जिसका इनाम उन्हें अवश्य मिलेगा। जी हां साल 2024 में भारतीय टीम ने मोहसिन खान को अवश्य मौका दिया जा सकता है।

2024 के लिए संभावित 15 सदस्यीय भारतीय टेस्ट टीम

2024 के लिए संभावित 15 सदस्यीय भारतीय टेस्ट टीम में सम्मिलित खिलाड़ियों में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सरफ़राज खान, केएल राहुल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, वैभव अरोड़ा, मोहसिन खान के नाम शामिल है।

Read Also:-Shubman Gill की बहन ने थामा बल्ला, फिर कर बैठी कुछ ऐसा कि यह गए सभी आश्चर्यचकित