क्या तीसरे टेस्ट की प्लेइंग 11 से रोहित शर्मा दिखाएंगे राहुल को बाहर का रास्ता, खुद दिया बड़ा बयान
क्या तीसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से रोहित शर्मा दिखाएंगे राहुल को बाहर का रास्ता, खुद दिया बड़ा बयान

भारतीय टीम ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला जीतकर इस सीरीज में 2-0 से अपनी बढ़त बना ली है। लेकिन भारतीय टीम की जीत से ज्यादा चर्चा केएल राहुल की खराब फॉर्म की हो रही है। लगातार अपने खराब प्रदर्शन से हर किसी के निशाने पर आ गए हैं। इतना ही नहीं उनके खराब प्रदर्शन की चर्चा रविवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी की गई। जहां रोहित शर्मा ने उनकी फॉर्म को लेकर के एक बड़ी बात कही है।

Read More : IND VS AUS: भारत को दूसरी पारी में मिला 115 रनों का लक्ष्य, मैदान पर जीत के लिए डटी भारतीय टीम

केएल राहुल की खराब फॉर्म पर रोहित शर्मा ने दिया जवाब

दिल्ली टेस्ट में 8 विकेट से जीत मिलने के बाद भारतीय टीम की कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जहां उन्होंने मैच से जुड़े कई सारे सवालों के जवाब दिए । जब उनसे केएल राहुल की खराब फॉर्म को ले करके पूछा गया तो उन्होंने केएल राहुल की खराब फॉर्म की बात को स्वीकार और कहा कि

“पिछले कुछ समय से उसकी बल्लेबाजी पर काफी बातें हो रही है। लेकिन बतौर टीम प्रबंधन, हम सिर्फ केएल की नहीं बल्कि हर खिलाड़ी की काबिलियत देखते हैं। अगर कोई खिलाड़ी काबिल है तो उसे ज्यादा मौके मिलते हैं।”

“हमें राहुल पर भरोसा है। ऐसा सभी के साथ होता है। हम उन्हें सपोर्ट करते रहेंगे।”

औसत में भी आया काफी बदलाव

आपको बता दें कि केएल राहुल ने इस सीरीज़ में फ्लाॅप नहीं रहे हैं। बल्कि इससे पहले काफी लंबे समय से खराब फॉर्म से परेशान हैं। उनका औसत 47 टेस्ट के बाद 35 से भी कम का है। जो किसी भी मानदंड से काफी लचर है राहुल ने पिछली 7 पारियों में 22, 23, 10, 2, 20, 17 और 1 रन बनाए हैं यही कारण है कि केएल राहुल के फॉर्म की इतनी ज्यादा चर्चा हो रही है।

पिच पर भी बोले रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने भारतीय पिच के बारे में अभी बातचीत की। उन्होंने कहा कि जब आप इस तरह की पिचों पर खेल रहे होते हैं तो आपको रन जुटाने के लिए अपना तरीका ढूंढने की जरूरत होती है। हर बल्लेबाज के स्पिनरों के खिलाफ रन जुटाने के तरीके अलग-अलग होते हैं उनके लिए भी यह मेरी राय है।

Read More : पहला टेस्ट जीतने के बाद भारतीय टीम को लगा तगड़ा झटका, दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं ये दिग्गज खिलाड़ी