Team India : संजू सैमसन की कप्तानी में BCCI ने तैयार की यह 15 सदस्यीय युवा टीम, आयरलैंड सीरीज में इन युवा खिलाड़ियों को मिलेगा पहली बार डेब्यू   का मौका

Team India : इस समय भारतीय टीम का काफी बिजी शेड्यूल चल रहा है, पहले आईपीएल फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप वही अब कुछ महीनों के बाद ही टीम इंडिया को आयरलैंड सीरीज भी खेलनी है, जहां यह दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलेगी। आयरलैंड सीरीज के दौरान भारतीय टीम के कई ऐसे नए चेहरे सामने आएंगे, जिन्होंने आईपीएल के दौरान अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन से फैंस को आश्चर्यचकित कर दिया है।

भारतीय टीम को इस सीरीज के दौरान मौका देने के पीछे का सबसे बड़ा कारण यह भी रहा है, कि भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों के बिजी शेड्यूल के चलते उन्हें आराम का मौका नहीं मिल पा रहा है। इसके साथ-साथ कई खिलाड़ी चोटिल होने के कारण भी इस समय टीम से बाहर चल रहे हैं। इनमें कुछ ऐसे खिलाड़ी भी मौजूद हैं, जिन्होंने आईपीएल 2023 में पहली बार कदम रखा, वही इस आयरलैंड दौरे पर संजू सैमसन कप्तानी की बागडोर संभालते नजर आ सकते हैं।

टीम इंडिया की आयरलैंड दौरे की टीम कुछ इस प्रकार होगी

आयरलैंड दौरे के लिए बीसीसीआई द्वारा भारतीय टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है। इस दौरे पर बीसीसीआई द्वारा 10 नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है, जिनमें क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के भतीजे मयंक डागर का नाम भी शामिल है। इस साल आईपीएल में ऐसे 10 खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

आयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने के लिए यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को मौका दिया जा सकता है। इसके साथ साथ मध्यक्रम में भारतीय टीम की बागडोर कई नए चेहरे संभालते नजर आ सकते हैं।

रिंकू सिंह और अर्जुन तेंदुलकर को मौका मिलने के चांसेस

भारत और आयरलैंड के बीच खेली जाने वाली इस सीरीज में भारतीय टीम के 10 नए खिलाड़ी खेलते नजर आ सकते हैं। जिसमें रिंकू सिंह और अर्जुन तेंदुलकर को मौका मिलने के काफी चांसेस नजर आ रहे है। जानकारी के लिए बता दें 19 अगस्त से 23 अगस्त तक आयरलैंड सीरीज खेली जाएगी, जिसमें चयनकर्ताओं द्वारा आईपीएल में दमदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को लेकर एक 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की जा सकती है। इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौका दिया जा सकता।

इस सीरीज में कप्तानी की बागडोर जहां संजू सैमसन संभालते नजर आ सकते हैं, वहीं रिंकू सिंह और अर्जुन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ी भारतीय टीम को मध्यक्रम में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में मजबूती प्रदान कर सकते हैं। आईपीएल में कई बार अपने बल्ले से रिंकू सिंह टीम के फिनिशर की भूमिका निभाते नजर आए हैं। वही आईपीएल के दौरान मुंबई इंडियंस की तरफ से तेज गेंदबाजी का प्रदर्शन करने वाले आकाश मधवाल भी गेंदबाजी को लेकर टीम को विकेट निकाल कर देने की काबिलियत रखते हैं।

आयरलैंड सीरीज के लिए संभावित भारतीय टीम स्क्वॉड

आयरलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम स्क्वॉड में सम्मिलित खिलाड़ियों में संजु सैमसन (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ध्रुव जूरेल, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, मयंक डागर, सुयश शर्मा, रवि बिश्नोई, अर्जुन तेंदुलकर, यश ठाकुर, आकाश मधवाल और अर्शदीप सिंह, के नाम शामिल है।

Read Also:-Asia Cup के लिए BCCI की B टीम तैयार, जहां शुभमन गिल करेंगे कप्तानी, वही रिंकू-यशस्वी सहित इन खिलाड़ियों का पदार्पण