Asia Cup के लिए BCCI की B टीम तैयार, जहां शुभमन गिल करेंगे कप्तानी, वही रिंकू-यशस्वी सहित इन खिलाड़ियों का पदार्पण

Asia Cup 2023 को लेकर छिड़ा विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, जहां पाकिस्तान यह कदापि नहीं चाहता, कि एशिया कप की मेजबानी का अधिकार किसी और देश को मिले, तो वही दूसरी तरफ भारत के साथ-साथ अन्य देश भी पाकिस्तान में अपनी सुरक्षा व्यवस्था के चलते एशिया कप खेलना नहीं चाहते हैं।

ऐसी स्थिति में हालात कुछ ऐसे उत्पन्न हो रहे हैं, कि अगर एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान किसी अन्य देश को देने के लिए तैयार नहीं होता है, तो फिर पाकिस्तान को एशिया कप से बाहर किया जा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो भारत एशिया कप खेलने के लिए अपनी B टीम भेजेगा, क्योंकि पाकिस्तान के एशिया कप से बाहर होने के बाद अन्य कोई टीम इतनी अधिक मजबूत नहीं रह जाएगी क्योंकि एशिया कप में भाग लेने वाली अन्य सभी टीमें उससे कहीं अधिक कमजोर हैं।

BCCI एशिया कप में टीम इंडिया की भेज सकती है B टीम

आईपीएल 2023 के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कई युवा खिलाड़ी भारतीय टीम में अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं। अगर ऐसी स्थिति में पाकिस्तान एशिया कप से बाहर होता है, तो आईपीएल 2023 के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बीसीसीआई द्वारा मौका दिया जा सकता है, क्योंकि एशिया कप के बाद अक्टूबर में वनडे विश्व कप का आयोजन होना है।

जिसको ध्यान में रखते हुए सीनियर खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए समय मिलना चाहिए। अगर पाकिस्तान एशिया कप से बाहर हो जाता है, तो फिर एशिया कप खेलने के लिए कोई इतनी अधिक मजबूत टीम नहीं रह जाएगी। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए भारत एशिया कप में जीत हासिल करने के लिए B टीम को भेज सकता है, जोकि एशिया कप में जीतने की काबिलियत रखती है।

सूत्रों के मुताबिक एशिया कप 2023 से अगर पाकिस्तान बाहर हो जाता है, तो फिर भारतीय टीम में यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल, सुयश शर्मा, आकाश मधवाल, यश ठाकुर और मयंक डागर जैसे बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है।

एशिया कप 2023 के लिए कुछ ऐसी होगी भारत की B टीम

भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों को एशिया कप 2023 के दौरान आराम दिया जा सकता है। खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, और मोहम्मद सिराज के नाम शामिल हैं। उनके अतिरिक्त केएल राहुल, श्रेयश अय्यर, जसप्रीत बुमराह, जैसे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पहले ही चोटिल होने के चलते भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।

ऐसी स्थिति में भारतीय टीम की B टीम में कप्तानी की बागडोर शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है। और इसके साथ साथ आईपीएल 2023 के 9 खिलाड़ियों को भी इस मुकाबले में मौका दिया जा सकता है। ऐसी स्थिति में एशिया कप 2023 के लिए कुछ ऐसी होगी भारत की B टीम

भारत की B टीम : भारत की B टीम में सम्मिलित खिलाड़ियों में शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, युजवेंद्र चहल, सुयश शर्मा, मयंक डागर, आकाश मधवाल, यश ठाकुर, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक के नाम शामिल हैं।

Read Also:-Asia Cup में पाकिस्तान के खिलाफ हुआ 15 सदस्यीय टीम का चयन, केएल राहुल नहीं बल्कि रिंकू -यशस्वी को मिला बड़ा मौका