न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने बताया मजेदार किस्सा, सहवाग मुझे देखे जा रहे थे और मैं लगातार झींगे....
न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने बताया मजेदार किस्सा,सहवाग मुझे देखे जा रहे थे और मैं लगातार झींगे....

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर अपनी ऑटो बायोग्राफी रॉस टेलर ब्लैक एंड वाइट को लेकर के सुर्खियां बटोर रहे हैं। आपको बता दें कि इस खिलाड़ी ने अपनी किताब में टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग से जुड़ा एक रिश्ता भी शेयर किया है।

रॉस टेलर जब आईपीएल खेलने के लिए भारत में आए थे तो दिल्ली डेयरडेविल्स का यह खिलाड़ी हिस्सा थे और एक मुकाबले के बाद सहवाग उन्हें एक रेस्टोरेंट में लेकर गए थे और उस वक्त की घटनाएं इस खिलाड़ी ने अपनी किताब में शेयर की है चलिए आपको बताते हैं या आखिर माजरा क्या है।

Read More : टीम इंडिया के इस धाकड़ बल्लेबाज ने आलोचकों का किया मुहं बंद, कह डाली ये बड़ी बात

टेलर ने अपनी किताब में शेयर किया मजेदार किस्सा

Ross Taylor
Ross Taylor

टेलर ने अपनी किताब में लिखा है सहवाग के रेस्टोरेंट में हम एक अच्छी शाम बिता रहे थे। मैनचेस्टर सिटी का ग्रीन पार्क रेंजर्स के खिलाफ मैच था। जिसे हम देख रहे थे जो कि हममें से कई सारे फुटबॉल के प्रेमी थे। मैनचेस्टर सिटी 23 से मुकाबला जीती और डिनर काफी कमाल का था। खासतौर से मैं झीगा खाए जा रहा था मुझे नहीं पता था कि सहवाग मुझे देख रहे थे।

मैं थोड़ा सा परेशान था

Ross Taylor

हालांकि इसके बाद अगले दिन के मैच पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि-“अगले दिन के मैच में सहवाग हर तरफ आसानी से रन बना रहे थे। मेरे साथ सभी विदेशी खिलाड़ियों को शॉट लगाने में दिक्कत हो रही थी। मैं थोड़ा परेशान था क्योंकि टीम ने मुझे पैसे देकर खरीदा था। मैं जब क्रीज पर आया तब सहवाग ने मुझसे बात की और कहा कि मुझे वैसे ही बैटिंग करनी होगी जैसे मैं झींगा खाता हूं।

सहवाग क्रिकेट को इंजॉय करते हैं

Ross Taylor

खिलाड़ी ने अपनी किताब में सहवाग के बारे में आगे लिखा है कि सहवाग क्रिकेट को इंजॉय करते हैं। इसके बाद हम जब भी मिलते हैं तो सहवाग उस दिन ही का जिक्र जरूर करते थे। आपको बता दें कि ने साल 2012 में दिल्ली की टीम के लिए केवल एक ही सीजन खेला है। टेलर ने बल्ले से 16 पारियों में 150 से के साथ 256 रन बनाए थे और हाल ही में यह खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।

Read More : Asia Cup: बुमराह-भुवी नहीं, पाकिस्तान टीम के लिए काल बनेंगे ये 2 फौलादी गेंदबाज, बल्लेबाजों का छुड़ाएंगे पसीना