बुमराह
India T20 WC : आज बुमराह के रिप्लेसमेंट के नाम की हो सकती है घोषणा, शमी या चाहर दोनों में से हो सकता है कोई एक

टीम इंडिया के लिए मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। जहां टीम के मजबूत खिलाड़ी जडेजा और बुमराह चोट की वजह से टीम से बाहर है। तो वहीं एक बार फिर चोट से उबरने के बाद टीम में वापसी करने वाले दीपक चाहर पीठ की समस्या से ग्रस्त हो गए हैं और वह भी टीम से बाहर चले गए हैं। वैसे तो उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। दीपक चाहर और मोहम्मद शमी दोनों को ही फिटनेस टेस्ट देना है। ताकि वह T20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की रवानगी कर सके और रविवार के दिन ही जसप्रीत बुमराह की रिप्लेसमेंट की घोषणा भी की जाएगी।

Read More : IND vs SA: पहले ODI में ताश के पत्तों की तरह बिखरी टीम इंडिया, 9 रनों से साउथ अफ्रीका ने होने नाम किया मैच

ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले शमी और चाहर को देना होगा फिटनेस टेस्ट

मोहम्मद शमी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोरोनावायरस होकर बाहर हो गए थे। जिसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले अपना फिटनेस टेस्ट देना होगा। हालांकि मोहम्मद शमी इस समय एनसीए में है और दीपक मंगलवार को एनसीए में पहुंचे हैं। दीपक की पीठ की समस्या हुई थी। जिसके बाद एहतियात बरतने के लिए बीसीसीआई ने उन्हें तुरंत एनसीए में रिपोर्ट करने को कहा। हालांकि दोनों ही खिलाड़ी आगामी वर्ल्ड कप की टीम में रिजर्व प्लेयर में शामिल है और 12 अक्टूबर को यहां से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएंगे। लेकिन रवाना होने से पहले इनमें से एक खिलाड़ी मेन टीम में शामिल किया जाएगा।

यह खिलाड़ी हो सकता है बुमराह का रिप्लेसमेंट

रविवार को फिटनेस टेस्ट के बाद यह बातें तय हो जाएगी कि बुमराह का रिप्लेसमेंट आखिर कौन सा खिलाड़ी होगा। आपको बता दें कि बुमराह मुख्य टीम के खिलाड़ियों में शामिल थे। लेकिन चोट के कारण वर्ल्ड कप से उन्हें बाहर होना पड़ा है। हालांकि इस समय बुमराह एनसीए में है और अपनी फिटनेस पाने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं।

दीपक की चोट नहीं है ज्यादा गंभीर

दीपक की चोट को लेकर बीसीसीआई अधिकारी ने शुक्रवार को इंसाइड ए sports.in से बात करते हुए बताया था कि दीपक एनसीए में अपनी पीठ की समस्या को लेकर पहुंचे हैं। लेकिन उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। हमारे लिए T20 वर्ल्ड कप बेहद महत्वपूर्ण है। इसलिए हमने उनको तुरंत एनसीए में आने को कहा हालांकि दीपक भी आज अपना फिटनेस टेस्ट देंगे और इस टेस्ट के बाद आगे की चीजें तय की जाएंगी। अगर दीपक फिटनेस टेस्ट पास कर लेते हैं तो 12 अक्टूबर को दल के अन्य सदस्यों के साथ वह भी ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे।

Read More : टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान, बुमराह के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं