सेलेक्टर्स से हुई बड़ी गलती, टी20 वर्ल्ड कप में इन 3 खिलाड़ियों को मिलना चाहिए था टीम में मौका
सिलेक्टर्स से हुई बड़ी गलती, टी 20 वर्ल्ड कप में इन तीन खिलाड़ियों को मिलना चाहिए था टीम में मौका

T20 वर्ल्ड कप अक्टूबर नवंबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेला जाएगा। जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान भी हो चुका है। ऐसे में सिलेक्टर्स ने 15 सदस्य टीम की घोषणा भी की है और 4 खिलाड़ियों को स्टैंड बॉय के तौर पर शामिल किया है। आज हम आपको इस कड़ी में उन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्हें चयनकर्ता लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की कंडीशन में यह खिलाड़ी काफी ज्यादा बेहतरीन साबित हो सकते हैं।

Read More : T20 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम देख गुस्साएं कांग्रेस नेता, BCCI पर निकाली अपनी भड़ास

शिखर धवन

shikhar dhawan
shikhar dhawan

टीम इंडिया के बीते समय में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की कमी लगातार देखी जा रही है। हालाकिं इस कमी को अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन के द्वारा पूरा किया जा सकता है। आईपीएल 2022 में उन्होंने 14 मुकाबलों में पंजाब किंग के लिए खेलते हुए 38.35 की औसत से 122.7 की स्ट्राइक रेट के साथ 460 रन बनाए थे।

हालांकि उन्होंने इंडियन टीम के लिए आखिरी मुकाबला 29 जुलाई 2021 को खेला था । हालाकिं एशिया कप में इंडियन टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज एंकर रोल महीने बाद तक का था लेकिन शिखर धवन इस काम को बखूबी करना जानते हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए एक खिलाड़ी को शामिल किया जा सकता था।

ईशान किशन

 

इंडियन क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर के लेफ्ट हेंडर्स बल्लेबाजों की काफी कमी है। ऐसे में जडेजा के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया में स्थित पंत और अक्षर पटेल ही बाएं हाथ के खिलाड़ी मौजूद हैं। ऐसे में ईशान को टीम में शामिल किया जा सकता। क्योंकि टीम इंडिया के लिए यह खिलाड़ी ओपनिंग और मिडिल ऑर्डर दोनों में ही बल्लेबाजी कर सकता है।हालांकि ईशान विस्फोटक अंदाज में क्रिकेट खेलते हैं और ऐसे में उन्हें टीम में जगह दी जा सकती है।

उमरान मलिक

 

T20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को हरी पिच पर खेला जाना है। और ऐसे में उमरान मलिक टीम के लिए बेहतर कार कार गेंदबाज साबित हो सकते हैं उमरान 150 किलोमीटर की स्पीड से लगातार गेंदबाजी करते हैं। ऐसे में अगर उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलती है तो वह टीम इंडिया के बल्लेबाजों की नेट प्रैक्टिस के दौरान भी काफी मदद कर सकते थे।

Read More T20 वर्ल्ड कप की शायद ही मिले मोदम्मद शमी को जगह, आकड़ों ने खोल दी सारी पोल