T20 World Cup : कुछ ऐसी हो सकती है श्री लंका के खिलाफ नामीबिया की प्लेइंग XI, एक नजर पिच रिपोर्ट पर

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) के पहले राउंड की शुरुआत 16 अक्टूबर यानि की आज से होने जा रहा है। आपको बता दें कि पहले मैच में श्रीलंका का सामना ग्रुप ए में नामीबिया के खिलाफ खेला जाएगा। वहीं ग्रुप ए के दूसरे मैच में यूएई का सामना नीदरलैंड के खिलाफ होगा तो वहीं 11 अक्टूबर को श्रीलंका ने वॉर्म अप मैच में जिम्वाम्बे के खिलाफ खेलते हुए जिंबाब्वे को 13 रनों से हराया था।

वहीं दूसरी तरफ नामीबिया ने आयरलैंड को पहले वार्म अप मैच के दौरान 11 रनों से पटखनी दी थी। जिसके बाद दोनों ही टीमों का दूसरा वार्म अप मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था। हालांकि ऐसे में इन दोनों ही टीमों का पहला मैच टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए खेला जाएगा। तो चलिए एक नजर डालते हैं दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन के साथ-साथ पिच रिपोर्ट पर।

एक नजर मैच डिटेल पर

जानकारी के लिए आपको बता दें कि दरअसल श्रीलंका वर्सेस नामीबिया का पहला मैच ग्रुप ए का 16 अक्टूबर भारतीय समय के मुताबिक 9:30 पर सीमंड्स स्टेडियम, गिलोंग में खेला जाएगा।

एक नजर पिच रिपोर्ट पर

sl vs namibia

वैसे तो गिलोंग में टॉस जीतकर दोनों टीमें पहले गेंदबाजी करने का फैसला से ले सकती है। क्योंकि सीमंड्स की पिचों पर गेंदबाजों को काफी मदद मिल सकती हैं। पहले खेलने वाली टीम 170 से 180 के स्कोर पर अपनी नजरों को गड़ाए रखेगी।

Read More : T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए BCCI ने की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा, जानिए क्या है टीम की कमजोरी और मजबूती

एक नजर दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर

श्री लंका
दसुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, पैथुम निसांका, दनुष्का गुनातिलका, धनंजय डी सिल्वा, वानिन्दु हसरंगा, महीश तीक्षणा, चमिका करुणारत्ने, दुश्मांथा चमीरा, दिलशान मधुशंका

नामीबिया
गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), ज़ेन ग्रीन, जेजे स्मिट, माइकल वैन लिंगेन, डिवान ला कॉक, यान निकोल लोफ्टी-ईटन, डेविड वीजे, यान फ्राईलिंक, रुबेन ट्रम्पलमैन, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़, बेन शिकोंगो

Read More : बाबर आजम और केन विलियमसन के बीच बड़ी यारियां, एक ही कार में टी20 वर्ल्ड कप के लिए हुए रवाना