NAM vs NED
NAM vs NED के बीच मैदान पर देखने को मिलेगी भिड़ंत, एक नजर प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट पर

NAM vs NED: T20 वर्ल्ड कप में खेल रही टीमों के बीच हार जीत का खेल जारी है। हालांकि ऐसे मैं पहले राउंड के पांचवें मैच में नामीबिया का सामना ग्रुप ए में नीदरलैंड (NAM vs NED) के खिलाफ होने वाला है। हालाकिं जानकारी के लिए आपको बता दें कि ग्रुप एक ही अन्य दो टीमें श्रीलंका और यूएई हैं। 16 अक्टूबर को टूर्नामेंट के पहले मैच में नामीबिया ने श्रीलंका को हराकर एक बहुत बड़ा उलटफेर कर दिया था। वही पहले राउंड के दूसरे मैच में नीदरलैंड ने यूएई को करारी शिकस्त दी थी। जिसके बाद ही दोनों टीमें लगातार दूसरी जीत के लिए सुपर 12 में एंट्री पाने के लिए आपस में भिड़ती हुई दिखाई देने वाली हैं।

एक नजर मैच डिटेल पर

नामीबिया और नीदरलैंड (NAM vs NED) के बीच यह मुकाबला 18 अक्टूबर यानी कि मंगलवार के दिन सीमंड्स स्टेडियम, गिलोंग स्टेडियम में खेला जाएगा जो भारतीय समय के मुताबिक सुबह 9:30 बजे शुरू हो जाएगा और 9:00 बजे के करीबन टॉस किया जाएगा।

Read More : T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवानी होगी टीम इंडिया, इस दिन से शुरू होगा प्रेक्टिस सेशन

एक नजर पिच रिपोर्ट पर

जानकारी के लिए आपको बता दें कि यहां की पिच थोड़ी सी दो गति वाली है। NAM vs SL और NED vs UAE के बीच का मैच कम स्कोर वाला था। स्टम्प टू स्टंप और फुलर लेंथ पर गेंदबाजी करने काफी फायदा मिलने वाला है। क्योंकि यहां की पिच तेज गेंदबाजों को सपोर्ट करती है पहले खेलने वाली टीम 170 से 180 के स्कोर पर नजर रख सकती है।

एक नजर NAM vs NED टीमों की प्लेइंग इलेवन पर

NAM: स्टीफ़न बार्ड, डेविड विसे, गेरहार्ड इरास्मस (c), जान निकोल लॉफ्टी-ईटन, जे जे स्मिट, जान फ़्रीलिंक, ज़ेन ग्रीन (w), दीवान ला कॉक, माइकल वैन लिंगेन, बर्नार्ड शोल्ट्ज़, बेन शिकोंगो

NED: मैक्स ओडॉड, विक्रमजीत सिंह, बास डी लीड, टॉम कूपर, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (w/c), रूलोफ वैन डेर मेर्वे, टिम प्रिंगल, लोगान वैन बीक, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन

Read More : T20 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम देख गुस्साएं कांग्रेस नेता, BCCI पर निकाली अपनी भड़ास