T20
आस्ट्रेलिया की धरती पर T20 में सबसे ज्यादा रन जड़ने वाले टॉप 5 भारतीय बल्लेबाज, केएल राहुल और विराट भी है लिस्ट में काबिज

क्रिकेट की दुनिया में इस समय बहुत तेज खलबली मची हुई है पूरी दुनिया को इस समय ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले T20 वर्ल्ड कप का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि टीम इंडिया 20 टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं और टीम इंडिया को ट्रॉफी जीतने का सबसे प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है। भारतीय टीम भी यकीनन अपनी पूरी कोशिश करेगी कि वो रोहित शर्मा की कप्तानी मैं दूसरी बार इस खिताब को अपने नाम करे। लेकिन इससे पहले टीम इंडिया को एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा। बात अगर इस समय टीम के गेंदबाजी की करें तो आपको बता दें कि वह लगातार बिगड़ती हुई दिखाई दे रही है

बुमराह के टीम में नहीं होने की वजह से यकीनन टीम काफी कमजोर हो गई है। ऐसी स्थिति में भारतीय बल्लेबाजों को अपना दम दिखाना होगा और टीम इंडिया में बेहतरीन बल्लेबाजों की कमी नहीं है। वह अपना अच्छा प्रदर्शन रखने की पूरी क्षमता रखते हैं। आपको बताते हैं कि क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर ऐसे पांच भारतीय बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

Read More : क्रिकेट: 2023 वर्ल्ड कप के बाद ये तीन खिलाड़ी ले सकते है संन्यास, लिस्ट में शामिल है दो भारतीय

विराट कोहली

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया मैच T20 प्रारूप में सबसे सफल और बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में अभी तक 11 T20 मैच खेलते हुए 451 रन बनाए हैं इस दौरान उनका औषध 64 दशमलव 42 का रहा है यहां पर उन्होंने 5 अर्धशतक भी लगाए हैं जबकि उनका बेहतरीन आबाद इस कोड 90 रनों का है।

शिखर धवन

टीम इंडिया की तरफ से ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर शिखर धवन का नाम आता है। उन्होंने यहां पर उन्होंने 9 मैच 33.87 की औसत से 271 रन बनाए हैं।

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में अभी तक नौ मैच खेलते हुए 25.85 के अवसर के साथ दो बार हाफ सेंचुरी लगाते हुए 181 रन अपने नाम किए हैं।

लोकेश राहुल

इस लिस्ट में चौथा नाम आता है केएल राहुल का जिन्होंने अभी तक 8 T20 मैच खेलते हुए 108 रन अपने नाम किए हैं।

सुरेश रैना

सुरेश रैना ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने का काम किया है। आपको बता दें कि वह इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर काबिज है। उन्होंने यहां पर प्रयास T20 मैच खेलते हुए 52 की औसत के साथ 104 रन अपने नाम किए हैं।

Read More : Happy Birthday: क्रिकेट की दीवानगी के आगे जहीर ने छोड़ी इंजीनियरिंग की डिग्री, मैदान में आते ही किया ‘नकल बॉल’का अविष्कार