T20 World Cup: साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सकते है विराट कोहली, इस दिग्गज खिलाड़ी को पछाड़ निकलेंगे आगे
T20 World Cup: साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सकते है विराट कोहली, इस दिग्गज खिलाड़ी को पछाड़ निकलेंगे आगे

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप का टूर्नामेंट लगातार जारी है और ऐसे में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला इस टूर्नामेंट के दौरान जमकर बोल रहा है। एशिया कप के दौरान फॉर्म में आने वाला यह खिलाड़ी T20 वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से सबको अपना दीवाना बना रहा है। कोहली ने अभी तक खेले 2 मुकाबलों के दौरान शानदार प्रदर्शन किया है और दोनों ही मुकाबलों में अर्धशतक लगाए हैं ।

हालांकि भारत को अपना अगला मुकाबला 30 अक्टूबर के दिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। दोनों ही टीमों के बीच यह मुकाबला पर्थ के मैदान में खेला जाएगा। ऐसे में विराट कोहली इस मुकाबले के दौरान भी एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं। और इसी के साथ वह श्रीलंकाई दिग्गज खिलाड़ी को भी पीछे छोड़ कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सकते हैं।

Read More : T20 वर्ल्ड कप के बीच टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर पंत भी हुए चोटिल, वायरल तस्वीरों ने मचाई सनसनी

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं विराट कोहली

आपको बता दें कि विराट कोहली का प्रदर्शन लगातार जारी है और वह दोनों ही मैचों में कमाल के की बल्लेबाजी दिखा चुके हैं। उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ भी 44 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 62 रन बनाए थे और टीम इंडिया को शानदार तरीके से जीत के शिखर पर पहुंचाया था। हालांकि इस दौरान कोहली और सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन साझेदारी निभाई थी। अब ऐसे में विराट कोहली T20 वर्ल्ड कप मे वर्ल्ड रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंच चुके हैं।

वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से महज 28 रन दूर है कोहली

जानकारी कि आपको बता दें कि क्रिकेट के मैदान में रन मशीन के नाम से फेमस विराट कोहली अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 28 रन बना लेते हैं। तो वह T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। हालांकि इस समय उनसे आगे श्रीलंकाई दिग्गज खिलाड़ी जयवर्धने हैं जिन्होंने T20 वर्ल्ड कप में 36 मैच खेलते हुए 1016 रन बनाए हैं जिसमें वह नाबाद 122 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा है।

30 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा भारत

दो मुकाबलों में जीत हासिल करने के बाद भारत को अपना अगला मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ 30 अक्टूबर के दिन खेलना है। ऐसे में भारत इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल की राह और आसान बनाने की कोशिश करेगा तो वहीं दूसरी तरफ इस मैच में सभी क्रिकेट प्रेमियों की निगाह सिर्फ और सिर्फ विराट कोहली के वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर टिकी रहेंगी।

Read More : Indian T20 WC: उमरान और सिराज भी ऑस्ट्रेलिया के लिए होंगे रवाना, टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्क्वाड में हुआ फेरबदल