Asia Cup 2022 IND vs PAK: पाकिस्तान के लिए किसी बड़े सिर दर्द से कम नहीं है टीम इंडिया के ये खिलाड़ी
Asia Cup 2022 IND vs PAK: पाकिस्तान के लिए किसी बड़े सिर दर्द से कम नहीं है टीम इंडिया के ये खिलाड़ी

T20 वर्ल्ड कप 2022 16 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। आपको बता दें कि यह ऑस्ट्रेलिया के सरजमीं पर शुरू होगा जिस का फाइनल मैच 13 नवंबर के दिन खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया T20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले अपने ओपनिंग कंबीनेशन को लेकर काफी सारे विकल्प भी देखना चाहेगी। ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव द्वारा अब तक T20 इंटरनेशनल मैचों में ओपनिंग की गई है।

अब यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भी क्या इस साल मैनेजमेंट इसी कॉन्बिनेशन के साथ मैदान में खिलाड़ियों को उतारे गए या नहीं। तो चलिए आज हम आपको इसी बीच टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए 3 संभावित ओपनिंग कॉन्बनेशन के बारे में बताते हैं। जिनका इस्तेमाल टीम के सिलेक्टर्स मैचों के दौरान कर सकते हैं।

Read More : कप्तान रोहित ने किया बड़ा खुलासा, कुछ ऐसी हो सकती है टी20 वर्ल्ड कप 2022 की इंडियन टीम

लोकेश राहुल के साथ रोहित शर्मा

pant or rohit
pant or rohit

पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत इस जोड़ी का इस्तेमाल टॉप ऑर्डर के लिए करता था। तब भी से विभिन्न कारणों के चलते हो ने एक साथ खेलने का मौका तो ज्यादा नहीं मिला। अभी दोनों खिलाड़ी मौजूद है तो इसका T20 वर्ल्ड कप के दौरान इस कंबीनेशन को एक बार फिर से मौका मिल सकता है

बात अगर रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल करियर की करें तो आपको बता दें कि इस खिलाड़ी ने 130 मैच खेले हैं और 139.73 के स्ट्राइक रेट के साथ 3443 रन बनाए हैं। वही केएल राहुल की अगर बात करें तो इस खिलाड़ी ने फिफ्टी सिक्स t20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए 142 दशमलव 49 के सिगरेट के साथ 1831 रन अपने खाते में बनाए हैं।

रोहित शर्मा और ऋषभ पंत

rohit or pant
rohit or pant

रोहित शर्मा ऋषभ पंत द्वारा हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पारी की शुरुआत की गई थी। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत की ओपनिंग जोड़ी कॉन्बिनेशन के हिसाब से यह जोड़ी एक बार फिर से नजर आ सकती है। T20 इंटरनेशनल में मिडिल ऑर्डर में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले पंत फेल साबित हुए हैं

हालांकि उनके द्वारा बल्लेबाज की शुरुआत की जाए तो बहुत सारे विकल्प फुल सकते हैं। आपको बता दें कि पंत के T20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो इस खिलाड़ी ने कई मैच खेले हैं और 124.32 के स्ट्राइक की मदद से 782 रन अपने नाम किए हैं। इसी के साथ ही T20 इंटरनेशनल करियर में खिलाड़ी ने तीन शतक बनए हैं

रोहित शर्मा और ईशान किशन

rohit or ishan
rohit or ishan

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में ओपनर के तौर पर ईशान किशन खेलते हुए नजर आए थे। ईशान किशन एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो रोहित शर्मा और केवल राहुल की अनुपस्थिति के लिए लगातार टॉप मॉडल में खेलते हुए दिखाई दिए हैं। उनके द्वारा कुछ अच्छे प्रदर्शन करके इसे सही ठहराया गया है। अब ईशान की संभावना मैनेजमेंट द्वारा पंत को आजमाने और केएल राहुल की वापसी के साथ राहें कमजोर होती जा रही हैं।

वहीं भारत ने संयुक्त रूप से ही आने वाले महीनों में ही को ओपनर बल्लेबाज के रूप में इस युवा खिलाड़ी को मौका दे सकता है। आपको बता दें कि अगर इस खिलाड़ी के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो इन्होंने 18 मैच खेले हैं और 132.67 के स्ट्राइक रेट के साथ 532 रन बनाए हैं।

Read More : T20 वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत के लिए खतरे की घंटी बन सकते है ये 3 खिलाड़ी, तेवर हैं तूफानी