रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

T20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है और ऐसे में टीम इंडिया को 23 अक्टूबर से पाकिस्तान के खिलाफ मैच शुरू करके अपने सफर की शुरुआत करनी है। हालांकि रोहित शर्मा की कप्तानी से सजी टीम इंडिया 15 साल के बाद इस किताब के सूखे को खत्म करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। टीम इंडिया को अगर एक बार फिर से T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतना है

तो टीम के सभी खिलाड़ियों के साथ-साथ कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी काफी रन बनाने होंगे और टीम को मजबूती देने का काम करना होगा। हालांकि अगर यह दोनों ही खिलाड़ी मेगा इवेंट में रन बनाने का काम करते हैं। तो टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने के चांस दुगने हो जाएंगे। इसके साथ ही कोहली और रोहित एक बड़ा रिकॉर्ड भी इस दौरान अपने नाम कर लेंगे।

Read More : T20 वर्ल्ड कप में काफी बेहतरीन है कोहली का रिकॉर्ड, 19 पारियों में लगा चुके है 10 अर्धशतक

यह बड़ा रिकॉर्ड दोनों खिलाड़ी कर सकते हैं अपने नाम

दरअसल इस रिकॉर्ड कि हम यहां पर बात कर रहे हैं वह है T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज का रिकॉर्ड साल 2007 में पहला T20 वर्ल्ड कप खेलने वाली रोहित शर्मा ने 33 मैच खेलते हुए 847 रन बनाए थे। तो वह इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मौजूद है। वहीं 2012 में पहला T20 वर्ल्ड कप खेलते हुए कोहली इस लिस्ट में रोहित शर्मा से 2 रन पीछे ही हैं। कोहली ने T20 वर्ल्ड कप खेलते हुए 21 मैचों के दौरान 845 रन बनाए हैं और वह इसी के साथ पांचवें नंबर पर आते हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के पास साल महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ने का काफी शानदार मौका है।

जयवर्धने के नाम पर है यह रिकॉर्ड

जानकारी कि आपको बता रहे हैं कि T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी जयवर्धने के नाम पर है। खिलाड़ी ने साल 2007 से लेकर 2014 तक 5 T20 वर्ल्ड कप खेलते हुए 1016 रन अपने नाम किए हैं। जयवर्धने टूर्नामेंट के क्लॉथ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं उनके बाद इस लिस्ट में यूनिवर्स बॉस यानी कि क्रिस गेल का नाम आता है।

कोहली और रोहित तोड़ सकते हैं यह रिकॉर्ड

गेल के नाम पर T20 वर्ल्ड कप में 965 रन दर्ज हैं। वहीं दिलशान ने 897 रन बनाए हैं हालांकि उम्मीद है कि कोहली और रोहित यह दोनों ही खिलाड़ी इस रिकॉर्ड को तोड़ने का काम कर सकते हैं। जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए इन दोनों ही खिलाड़ियों को थोड़ी सी मेहनत करनी होगी।

Read More : T20 वर्ल्ड कप की टीम पर दिग्गज सुनील गावस्कर ने कसा तंज, “अब सवाल मत करो……