टी20 वर्ल्ड कप
टी20 वर्ल्ड कप: शायद ही कोई खिलाड़ी तोड़ पाएगा कोहली का ये रिकॉर्ड, रिजवान का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब बाबर आजम

भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में टी20 वर्ल्ड कप का बहुत बेसब्री से इंतजार है। हर क्रिकेट प्रेमी चाहता है कि उसकी टीम टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम करें। हालांकि वर्ल्ड कप का आगाज जल्द होने वाला है और इसके लिए कई सारी टीमें ऑस्ट्रेलिया भी पहुंच चुके हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अभ्यास करना भी शुरू कर दिया है। हालांकि इस बार टी20 वर्ल्ड कप में कई सारे रिकॉर्ड है। जो टूट सकते हैं। लेकिन विराट कोहली का एक रिकॉर्ड ऐसा है जो शायद ही कोई और बल्लेबाज से तोड़ने में कामयाब हो पाए।

Read More : शोएब मलिक के अलावा इन 3 पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने थामा भारतीय लड़कियों का हाथ

विराट कोहली के नाम है यह रिकॉर्ड

दरअसल कोहली T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार नाबाद शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली अर्धशतक लगाने में कुल 19 बार नाबाद रहे हैं और ऐसे में इस मामले में पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम मोहम्मद रिजवान उनका यह रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। क्योंकि रिजवान भी 11 बार नाबाद रहे हैं वहीं बाबर आजम 10 बार नाबाद रहे हैं।

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं। वह 9 बार अर्धशतक लगाने के बाद नाबाद रहे हैं जबकि इंग्लैंड के जोस बटलर इस मामले में पांचवें नंबर पर हैं वही रोहित शर्मा 8 बार नाबाद रहने के साथ ही इस लिस्ट में छठे नंबर पर शामिल होते हैं।

16 अक्टूबर से होगा टी20 वर्ल्ड कप का आगाज

जानकारी के लिए आपको बताते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप का 16 अक्टूबर से आगाह किया जाएगा। जिसका पहला मैच श्रीलंका और इंडिया के बीच होगा भारत का पहला मैच पाकिस्तान के साथ है जो 23 अक्टूबर के दिन मेलबर्न के मैदान में खेला जाएगा। टीम इंडिया अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला 6 नवंबर को खेलेगी यह मैच भी मेलबर्न के मैदान में ही खेला जाएगा।

Read More : विराट कोहली ने टी20 में रचा इतिहास, 11,000 रन पूरे करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज