T20 Blast:- इंग्लैंड में अपने आक्रमक प्रदर्शन से भारतीय मूल के इस खिलाड़ी ने मचाया कोहराम, मात्र 16 गेंदों में जड़े 72 रन

T20 Blast:- भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। लोगों के द्वारा इस खेल को बहुत अधिक पसंद किया जाता है। इसके साथ ही भारत में कई ऐसे क्रिकेटर भी मौजूद हैं, जिनके खेल प्रदर्शन को देखकर पूरी दुनिया के लोग उनकी तारीफें करते नहीं थकते है। इस समय इंग्लैंड में T20 ब्लास्ट खेला जा रहा है, जिसके चलते बीते दिनों T20 ब्लास्ट के 65वें मुकाबले में भारतीय मूल के एक खिलाड़ी ने अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन से सबको आश्चर्यचकित कर दिया था।

दरअसल लीसेस्टशायर और डरहम के बीच टी20 ब्लास्ट का 65 वां मुकाबला खेला गया, जिसने भारतीय मूल के ऋषि पटेल ने बेहतरीन शतकीय पारियां खेली। उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी को देखने के बाद अब हर कोई उनकी तारीफों के पुल बांध रहा है।

ऋषि पटेल खेले शतकीय पारी

लीसेस्टरशायर और डरहम के बीच बीते शुक्रवार को T20 ब्लास्ट का 65 वां मुकाबला खेला गया, जिसमें लीसेस्टरशायर ने टॉस जीतकर डरहम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। वही पहले बल्लेबाजी करते हुए डरहम की टीम 20 ओवर में 172 रन बनाने में कामयाब रही। उनके द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी लीसेस्टरशायर की टीम उस मुकाबले को आसानी से जीत गई। इस जीत का सबसे बड़ा कारण कोई और नहीं बल्कि भारतीय मूल के खिलाड़ी ऋषि पटेल थे।

दरअसल लीसेस्टरशायर की तरफ से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे ऋषि पटेल डरहम की 49 गेंदों का सामना करते हुए 104 रनों की बेहतरीन पारी खेले। उनकी इस बेहतरीन पारी के चलते ही लीसेस्टरशायर की टीम ने डरहम को काफी आसानी से T20 ब्लास्ट के 65वें मुकाबले में हरा दिया।

16 गेंदों में जड़े 72 रन

डरहम के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान ऋषि पटेल की पारी अगर एक नजर डालें तो तो अपनी पारी के दौरान वह 12 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के चढ़ने में कामयाब रहे जिसके चलते देखा जाए तो रिसीव 16 गेंदों में ही 72 रन बनाने में कामयाब रहे और बाकी के 32 रन बनाने के लिए ऋषि पटेल को 33 गेंदों का सामना करना पड़ा।

ऋषि पटेल की बेहतरीन पारी के चलते ही लीसेस्टरशायर की टीम डरहम द्वारा दिए गए लक्ष्य को 17.4 ओवर में ही हासिल कर सकी। ऋषि पटेल की बेहतरीन पारी के बाद भारत के लोगों में बेहद खुशी का माहौल है, क्योंकि ऋषि पटेल भले ही यूनाइटेड किंगडम में जन्मे, लेकिन है तो वह भारतीय मूल के ही।

Read Also:-इन 3 खिलाड़ियों ने BCCI के फैसले पर व्यक्त की नाराजगी, अगर नहीं मिला मौका, तो जल्द ही किसी और देश से खेलेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट