सुरेश रैना ने युवा भारतीय खिलाड़ी पर दिया बड़ा बयान, भारत को मिल गया है अपना ‘राशिद खान’
सुरेश रैना ने युवा भारतीय खिलाड़ी पर दिया बड़ा बयान, भारत को मिल गया है अपना ‘राशिद खान’

क्रिकेट में हमेशा से ही भारत की जमी को स्पिनरों के लिए मददगार बताया गया है। भारत में शुरूआत से ही एक से बढ़कर आए हैं। तो वहीं 70 80 के दशक में बिशन सिंह बेदी इसके अलावा लाला अमरनाथ हो या फिर अनिल कुंबले आज के दौर के आर अश्विन रविंद्र जडेजा कुलदीप यादव और चहल ने हमेशा ही भारत की जमीन पर प्रदर्शन करते हुए भारतीय का नाम रोशन किया है। लेकिन इसी बीच सुरेश रैना ने एक खिलाड़ी की गेंदबाजी की जमकर तारीफ की है साथ ही कौन है भारत का फ्यूचर स्पिनर गेंदबाज भी बताया है।

Read More : टूटे हाथ के साथ क्रिकेट के मैदान पर दिखाया बल्लेबाजी का हुनर , एक हाथ से लगाए शॉट

सुरेश रैना ने की खिलाडी की तारीफ़

सुरेश रैना ने जिओ सिनेमा के एक शो में चर्चा करते हुए स्पिनर रवि बिश्नोई को भारत गाने वाला सुपर स्टार स्पिनर बताया है। दरअसल सुरेश रैना ने कहा है कि 22 साल के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के अंदर काफी अच्छी क्षमता है और वह अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान तेरी उनकी तुलना करते हुए बड़ा बयान दिया है।

रैना ने रवि को लेकर दिया बड़ा बयान

सुरेश रैना ने रवि बिश्नोई की तारीफ करते हुए कहा है कि

“आप उन सभी बड़े गेंदबाजों को देखिए, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई है, मुझे लगता है कि बिश्नोई अपने कैरेक्टर और जिस तरह से वह गेंदबाजी करता है, वह राशिद खान की तरह बन सकता है।”

हालांकि रवि विश्नोई को कैरयर काफी युवा है और वर्तमान में इनके भविष्य को लेकर के कुछ भी कहा नहीं जा सकता।

रवि बिश्नोई का आईपीएल प्रदर्शन

बात अगर अभी विश्नोई की आईपीएल प्रदर्शन की करें तो आपको बताना है कि इस खिलाड़ी ने लखनऊ सुपरजाइंट्स और पंजाब किंग्स इलेवन का प्रतिनिधित्व किया है। रवि ने अब तक आईपीएल मैं सतीश विकेट हासिल किए हैं। हालांकि इस दौरान खिलाड़ी का इकोनॉमिक भी 7.37 का ही रहा है।

Read More : अमिताभ के बाद इस क्रिकेटर के प्यार में पड़ गईं थीं रेखा, ऐसे हुआ दोनों की लव स्टोरी का खुलासा