क्रिकेट जगत में मचा हड़कंप, 3 Women Cricketers ने कोच पर लगाए यौन शोषण जैसे संगीन आरोप

क्रिकेट गलियारे में अचानक बड़ा हड़कंप मच गया, जब किसी Women Cricketers द्वारा एक क्रिकेट कोच पर यौन शोषण जैसा गंभीर आरोप लगाया गया। जी हां यह मामला इंग्लैंड का है जहां एक महिला क्रिकेटर द्वारा कोच डेविड टेलर के ऊपर आरोप लगाया गया है, कि वह उसे गलत तरीके से छू रहे थे और इसके साथ ही गर्दन पर भी चूम रहे थे। डेविड स्थानीय और काउंटी महिला क्रिकेट टीमों दोनों के कोच रह चुके हैं और इनके ऊपर लगाया गया यह संगीन अपराध अभी तो पहली महिला क्रिकेटर का ही है, इसके बाद और भी दो क्रिकेटर्स द्वारा इनके ऊपर ऐसे ही संगीन आरोप लगाए गए हैं।

पहली क्रिकेटर ने कोच पर लगाया आरोप

इंग्लैंड के घरेलू और काउंटी महिला क्रिकेट टीम के कोच डेविड टेलर पर 3 महिला क्रिकेटर द्वारा यौन शोषण जैसा संगीन आरोप लगाया गया है। इस दौरान एक महिला क्रिकेटर द्वारा बताया गया कि जब एक मैच में आउट होने के बाद जब मैं गुस्से में पवेलियन में खड़ी थी, उसी समय डेविड टेलर पीछे से आकर उसकी गर्दन को चूमने लगे इसके कुछ समय बाद ही उनके हाथ मेरी कमर तक पहुंच गए। यह हरकत कोच डेविड ने उस समय की जब वहां उनके परिवार सहित कई लोग उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त उन्होंने उसे काफी अपशब्द भी बोले।

दूसरी क्रिकेटर ने दिया बयान

इसके अतिरिक्त दूसरी महिला क्रिकेटर ने डेविड कोच पर आरोप लगाया है, कि सीजन के खत्म होने पर जब वह अपना बैग पैक कर रही थी तो डेविड उन्हें अगले सीजन के बारे में बात करने के लिए अपनी कार में बुलाते हैं, और अचानक उनके साथ जबरदस्ती करते हुए उनका चेहरा चूमने लगे और उनके गुप्तांग को सहलाने लगे।

तीसरी क्रिकेटर ने दिया बयान

वहीं तीसरी क्रिकेटर ने डेविड कोच की शिकायत करते हुए पुलिस को बताया कि डेविड टेलर अचानक पिच पर उनके पास आए और उनके साथ बदतमीजी करते हुए अचानक गुप्तांग पर हाथ रख दिया। काफी समय तक चुप रहने वाली इन खिलाड़ियों ने अचानक एकजुट होने का फैसला कर लिया है और इसके साथ ही सबने मिलकर यह भी डिसाइड कर लिया है, कि अब टेलर के पास ना तो कोई लड़की अकेले जाएगी और ना ही किसी को उसके पास अकेले छोड़ा जाएगा।

61 वर्षीय क्रिकेट कोच डेविड टेलर इससे पहले भी इस तरह की हरकतों के लिए दोषी करार किए जा चुके हैं, लेकिन अब जब उनके ऊपर फिर से ऐसे संगीन आरोप लगाए गए हैं तो उनके ऊपर ट्रूरो क्राउन कोर्ट में दूसरी बार मुकदमा चल रहा है। इस दौरान सबसे आश्चर्यजनक बात तो यह रही कि जिस कोच की हिस्ट्री ही ऐसी है उसे किसी टीम द्वारा अप्वॉइंट ही क्यों किया गया, जबकि डेविड टेलर के ऊपर पिछले 8 सालों में तीन बार कथित पीड़ितों पर यौन हमलों का मुकदमा भी चल रहा है।

Read Also:-IND vs WI : टेस्ट सीरीज में यशस्वी ने की आक्रमक बल्लेबाजी तो आश्विन ने गेंदबाजी से जीते दिल, टॉप परफॉर्मर्स की लिस्ट आई सामने