ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में 5वीं बार हुआ ऐसा कारनामा, दोहरा शतक लगाकर सुर्खियां बने स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में 5वीं बार हुआ ऐसा कारनामा, दोहरा शतक लगाकर सुर्खियां बने स्टीव स्मिथ

क्रिकेट जगत में एक बार फिर से टेस्ट क्रिकेट की बहार लौट आई है। एक तरफ पाकिस्तान इंग्लैंड तो वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज के बीच सीरीज खेली जा रही है। इसके खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में मजबूत किया है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने इस मैच में धमाकेदार डबल सेंचुरी जड़ कई सारे रिकॉर्ड को अपने नाम किया है । इतना ही नहीं इस खिलाड़ी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 598 रन बना लिए हैं।

इतना ही नहीं आस्ट्रेलियाई क्रिकेट में वह सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने वाले डॉन ब्रैडमैन और रिकी पोंटिंग के बाद तीसरे बल्लेबाज भी बन चुके हैं।

Read More : क्रिकेट खेलने का शौक Phillip Hughes के साथ- साथ ले बैठा इन 5 खिलाड़ियों की भी जान

टेस्ट क्रिकेट में 61.81 औसत

मैदान में दोहरा शतक जड़ते हुए ही स्मिथ ने डॉन ब्रैडमैन के 29 शतकों की बराबरी की है। बल्कि वह सबसे तेज 29 शतक लगाने वाले ब्रैडमैन और सचिन के बाद तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने यह काम से तो 155 पारियों में किया है। जबकि टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ के नाम अब तक 155 पारियों में 8361 रन दर्ज हैं उन्होंने अपने 61.48 के साथ बनाए हैं।

दोहरे शतक के दौरान घरेलू क्रिकेट में 4000 रन

वेस्टइंडीज के खिलाफ दोहरा शतक के बाद स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में घरेलू मैदान पर 4000 रन भी पूरे किए हैं। घरेलू मैदान में 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों के साथ उनका औसत 64 से ज्यादा का रहा है। इस मामले में वह सबसे बेहतरीन औसत वाले तीसरे बल्लेबाज बन चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में पांचवीं बार हुआ यह कारनामा

मैदान में स्टीव स्मिथ के अलावा मार्नस लाबुशेन ने दोहरा शतक जमाया तो वहीं उन्होंने 204 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब दो बल्लेबाजों ने एक ही नहीं में दोहरे दोहरे शतक लगाए हैं। इसमें मार्नस लाबुशेन और स्टीव बीच तीसरे मैच के लिए पहली पारी में 398 गेंदों पर 251 रनों की साझेदारी हुई इसके अलावा स्मिथ ने चौथे विकेट के लिए लिए ट्रेविस हेड के साथ 208 गेंदों पर 196 रन बनाएं।

Read More : T20 वर्ल्ड कप खत्म होते ही दिग्गज खिलाड़ी का बड़ा बयान, टेस्ट क्रिकेट छोड़ने के दिए संकेत