क्रिकेट खेलने का शौक Phillip Hughes के साथ - साथ ले बैठा इन 5 खिलाड़ियों की भी जान
क्रिकेट खेलने का शौक Phillip Hughes के साथ- साथ ले बैठा इन 5 खिलाड़ियों की भी जान

Phillip Hughes Death Anniversary: 27 नवंबर 2014 को एक मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज Phillip Hughes के सिर में चोट लगने के कारण आकस्मिक निधन हो गया था। सिडनी में यह मैच साउथ ऑस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स के बीच खेला जा रहा था। सिर्फ ह्यूज़ ही नहीं, बल्कि उनके साथ पांच और ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्होंने अपने खेल के दौरान ही दुनिया को अलविदा कहा।

फिलिप ह्यूज

तेज गेंदबाज शॉन‌ एबॉट द्वारा फिलिप ह्यूज को बांउसर फेंकी गई, जो सीधे उनके सिर पर जा लगी। जिसके बाद वह लड़खड़ाते हुए मैदान पर गिर पड़े। इस घटना के घटित होने के बाद 3 दिनों तक ह्यूज़ कोमा में रहे, जहां 27 नवंबर को उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उस समय वह मात्र 26 वर्ष के ही थे।

जोशुआ डाउनी

कुछ ऐसी ही घटना 6 मई 2021 को इंग्लैंड में भी घटी, जहां 24 साल के क्रिकेटर जोशुआ डाउनी का नेट प्रैक्टिस के दौरान अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। जोकि ओलंपिक जिम्नास्ट बेकी डाउनी और एली डाउने के भाई थे।

रमन लांबा

एक मैच के दौरान फील्डिंग करते समय भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रमन लांबा के सिर में अचानक से गेंद आकर लगी। जिसके चलते वह खिलाड़ी वही बेहोश हो गया था। उसके तुरंत बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उस समय वह 38 वर्ष के ही थे।

रिचर्ड ब्यूमोंट

साल 2012 में खेल के मैदान पर इंग्लैंड के 33 वर्षीय खिलाड़ी रिचर्ड ब्यूमोंट हार्ट अटैक के कारण दुनिया को अलविदा बोल गए थे।

जुल्फिकार भुट्टो

पाकिस्तानी क्रिकेटर जुल्फिकार भुट्टो एक घरेलू मैच के दौरान बल्लेबाजी कर रहे थे। उसी समय अचानक से गेंद आकर उनके सीने पर लगी, जिसके चलते उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पहुंचते ही डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वह इस हादसे का शिकार मात्र 22 साल की उम्र में ही हुए थे।

बाबू नलावडे

पुणे में मैच खेलते समय 17 फरवरी 2021 को बाबू नलावडे नाम के एक खिलाड़ी का दिल का दौरा पड़ने से अचानक निधन हो गया‌। उस समय वह 47 वर्ष के थे। जिसके चलते तुरंत ही इस खिलाड़ी को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

Read Also:-हार्दिक पांड्या ने बस ड्राइवर की दिया अनोखा गिफ्ट, जिसको बेचकर अनाथ बच्चों की करेंगे मदद